मोहनखेड़ा में 300 बेड का कोविड केयर सेंटर होगा तैयार, कलेक्टर ने किया निरीक्षण


आचार्य ऋषभ चंद्र सूरीश्वर म.स.जी के आशीर्वाद और मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के निर्देश पर हो रहा तैयार।
कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने किया निरीक्षण और दिया आवश्यक दिशा-निर्देश।
भोजन, पानी, योग व प्राणायाम की सुविधा उपलब्ध करवाएगा आश्रम।
जिला प्रशासन द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar-covid-19-hospital

धार। आचार्य श्री ऋषभ चंद्र सूरीश्वर जी के आशीर्वाद और मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के निर्देश पर मोहनखेड़ा में कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह मंगलवार को मोहनखेड़ा पहुंचे।

कलेक्टर सिंह ने यहां ट्रस्ट द्वारा मुहैया कराए भवन में 300 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर अगले तीन दिवस में आरंभ कराने के निर्देश दिए। कोविड केयर सेंटर में जिला प्रशासन द्वारा बेड सहित पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयां, ऑक्सीजन के लिए 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जाएंगे।

सेंटर में भोजन, पानी की व्यवस्था के साथ ही योग, प्राणायाम आदि मोहनखेड़ा ट्रस्ट की ओर से मरीजों को करवाए जाएंगे। ट्रस्ट द्वारा आयुर्वेदिक उपचार, काढ़े और स्टीम थेरेपी भी मरीजो को दी जाएगी।

कलेक्टर सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टाफ हेतु भर्ती के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है। इच्छुक व्यक्ति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी औषधि का वितरण जिला आयुष विभाग की अनुमति के बिना न करें –

भारत शासन, आयुष मंत्रालय के आदेषानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संबंधितों को निर्देषित किया है कि वे महामारी कोविड-19 हेतु प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने संबंधी औषधियों (आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक) का वितरण जिला आयुष विभाग की अनुमति के बिना नहीं करें।

औषधियों का वितरण जिला आयुष विभाग की अनुमति के साथ जिला आयुष विभाग द्वारा गठित दल के माध्यम से करना सुनिश्चित करें। निर्देशों का पालन नहीं किये जाने की स्थिति में की गयी कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।

इस संबंध में जिला आयुष अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि जिले में कपितय निजी आयुष चिकित्सकों, निजी आयुष चिकित्सा संस्थाओं, एनजीओ एवं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण की दृष्टि से प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने संबंधी औषधियों (आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक) का जनहित में वितरण किया जा रहा है।

इसके लिए नियमानुसार जिला आयुष विभाग से किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली जा रही है। जिला आयुष विभाग के संज्ञान में आये बिना औषधियों के ओवरडोज की आशंकाएं निर्मित हो रही हैं।

जो जन स्वास्थ्य की दृष्टि से एवं भारत सरकार के आदेश के विपरीत होकर उचित नहीं है। औषधि वितरण की मॉनिटरिंग प्रतिदिन जिला प्रशासन, धार, आयुष संचालनालय भोपाल एवं आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा की जा रही है। भारत शासन, आयुष मंत्रालय एवं मध्यप्रदेश शासन, आयुष विभाग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।



Related