धारः भीषण सड़क दुर्घटना में दो की मौत व नौ घायल, पांच को किया गया इंदौर रेफर 


– दूधी बायपास पर हुआ हादसा
– हेलमेट के कारण बची बाइक सवार की जान


DeshGaon
धार Updated On :

धार/धामनोद। महाशिवरात्रि गुरुवार के दिन नगर के बाहरी छोर यादव ढाबे के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में नौ गंभीर घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां से पांच लोगों को इंदौर रेफर किया गया।

घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी राजकुमार यादव मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी09सीएन4887 से मजदूर खरगोन के लिए निकले थे।

रास्ते में बाईपास पर यादव ढाबे के पास से वाहन निकला। अचानक सामने से जा रही दोपहिया बाइक क्रमांक mp09mu1994 को टक्कर मारी और इसके बाद रोड के किनारे खड़ी आयशर में वाहन जा घुसा। जैसे ही टक्कर हुई स्कॉर्पियो के दोनों एयरबैग भी खुल गए लेकिन इसके बावजूद भी एक ओर बैठे दो लोग नहीं बच सके।

2 की मौत व 9 घायल –

घायलों में मोटरसाइकिल चलाने वाला सुखदेव पिता खड़क सिंह निवासी ढाबला, बाबूलाल हलाल, जगदीश, बलदेव, ईश्वर दत्त मोरे, सोहेल, भगवान,  शंकर, राकेश कपूर, कल्लू, बंसी वाला तथा अक्षय थे।  जो दुर्घटना में मारे गए उनका नाम पूनम तथा संतोष है।

बाइक चालक को हेलमेट ने बचाया –

बाइक चालक वाहन चला रहा था। अचानक उसे पीछे से गाड़ी ने टक्कर मारी। रोड पर ही रगड़ते हुए करीब 70 फीट तक मोटरसाइकिल गई, लेकिन चालक सुखदेव खड़क सिंह ने सर पर हेलमेट लगा रखा था इसी कारण रोड पर गिरने के बाद भी वह बच गए। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना इतनी दर्दनाक थी कि चारों तरफ से अचानक चीखें ही सुनाई दे रहीं थीं।

इधर अस्पताल में समय पर डॉक्टर नहीं – 

शासकीय अस्पताल में घायलों को ले जाने के बाद नगर के कुछ लोग भी पहुंचे, लेकिन वहां पर डॉक्टर ही नहीं थे। ऐसे में बीएमओ ब्रह्मराज कौशल ने कमान संभाली तथा खुद ही घायलों का इलाज करने लगे। बाद में चिकित्सक सुरेखा जैन को बुलाया गया।

तेंदू पत्ते के संग्रहण के लिए खरगोन जा रहे थे – 

घायल मजदूरों ने बताया कि वह अपने मालिक के कहने पर स्कॉर्पियो गाड़ी में तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए खरगोन की ओर निकले थे। मजदूरी करना उनका पेशा है। गाड़ी में कांटे-बांट एवं अन्य जरूरत का सामान भी रखा था जो कि मजदूरों का ही था। थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने मौके पर पुलिस बल लगाकर स्कॉर्पियो वाहन को रोड से हटाया।



Related