भोजशाला में एएसआई का सर्वेः बारहवां दिन रहा अहम, गुप्त रास्ता मिलने के बाद अब बारीकी से हो रही है खुदाई


भोजशाला में मंगलवार को हिंदू समाज ने सत्याग्रह कर पूजा की, पिछले हिस्से में जारी खुदाई, रंजना अग्निहोत्री आज से तीन दिन धार में


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
मंगलवार के कार्यक्रम के बाद भोजशाला से लौटती महिलाएं


धार की ऐतिहासिक भोजशाला में मंगलवार को नियमित सत्याग्रह के तहत हिंदू समाज ने पूजा-अर्चन की नियमानुसार सुबह 8.55 बजे हिंदू समाज के लोग बड़ी संख्या में भोजशाला के भीतर पहुंचे और पूजा की। इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। इधर भोजशाला में 12वें दिन सर्वे जारी रहा। पिछले हिस्से में तीन स्थानों पर सर्वे का कार्य चल रहा है। वहीं टीम लगातार बारीकी से जांच कर रही है। इसके साथ ही आवश्यकता अनुसार टीमों का वह बुलाकर सर्वे कार्य किया जा रहा है।

हिंदू समाज ने की पूजाः नियमित सत्याग्रह, पूजा के लिए सुबह 8.55 बजे हिंदू समाज के लोग भोजशाला में पहुंचे। यहां पर नियमित पूजन के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। मंगलवार को हुए सत्याग्रह के दौरान लखनऊ के कुलदीप तिवारी और हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओर भोजशाला मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष शिवकुमार भार्गव भी साथियों के साथ पंहुचे। भोजशाला गर्भगृह में पूजन के बाद दोनों ने भोजशाला आंदोलन और सर्वे को लेकर अपनी बातें रखी।

मंगलवार को हिन्दू समाज भोजशाला में कार्यक्रम करता है जो इस बार भी हुआ

पिछले हिस्से में जारी सर्वेः इधर भोजशाला में १२वें दिन सर्वे जारी रहा। पूजा के दौरान टीम पिछले हिस्से में अपनी सर्वे की गतिविधियां करती रहीं। जिस स्थान पर खुदाई की जा रही है, उसका भी टीम ने दायरा बढ़ाया है। भोजशाला में सोमवार को 11वें दिन का सर्वे पूरा हुआ था और दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया गया। सूत्रों के अनुसार पिछले हिस्से में नींव को लेकर की जा रही खुदाई के बीच एक गुप्त रास्ते का स्वरूप सामने आ रहा है। यह स्थान उत्तर-पश्चिम में होने की बात कही जा रही है। खुदाई के दौरान कुछ सीढिय़ां सामने आई हैं, इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे है कि यह गुप्त रास्ता या फिर तलघर हो सकता है।

पुरानी मूर्तियों की भी होगी कार्बन डेंटिंगः इधर भोजशाला को लेकर चल रहे वैज्ञानिक सर्वे में पुरानी मूर्तियों का भी अध्ययन होगा। सूत्र बताते हैं कि दो दशक पूर्व भोजशाला परिसर से निकली मूर्तियों का भी टीम अध्ययन करेगी। फिलहाल यह मूर्तियां मांडू के संग्राहलय और धार किले में मौजूद संग्राहलय में रखी हुई हैं। सूत्रों की मानें तो मांडू संग्राहलय में रखी कुबेर की प्रतिमा और धार किले में रखी प्रतिमा का टीम अध्ययन करेगी। मांडू संग्राहलय में शुक्रवार को टीम पहुंच सकती है। हालांकि धार किले को लेकर अभी दिन तय नहीं हो पाया है।

सर्वे के बाद भोजशाला से लौटती एएसआई की टीम

हिन्दू संगठनों के नेताओं ने जमाया डेराः  हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रंजना अग्निहोत्री लखनऊ 3 से 5 अप्रैल तक धार प्रवास पर रहेंगी। हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष गोयल ने बताया कि भोजशाला का प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय इंदौर खंडपीठ में याचिका क्रमांक 10497 को मई 2022 में रंजना अग्निहोत्री,आशीष जनक, आशीष गोयल, सुनील सारस्वत, मोहित गर्ग ने ही दाखिल की थी । जिस पर माननीय न्यायालय ने आगामी कार्रवाई करते हुए 11 मार्च 2024 को पुरातत्व विभाग को वैज्ञानिक सर्वेक्षण का आदेश दिया और इसी प्रकरण में 1 अप्रैल 2024 को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने एएसआई सर्वेक्षण का आदेश   रखा है।   रंजना अग्निहोत्री भोजशाला के सर्वेक्षण में भी सहभागिता करेगी साथ ही राजा भोज के समकालीन स्मारकों का भी अवलोकन करेगी। सुश्री अग्निहोत्री ने श्री राम जन्मभूमि अयोध्या, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी और श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर मथुरा के लिए भी कानूनी लड़ाई लड़ी है।

लखनऊ से आए याचिकाकर्ता कुलदीप तिवारी ने बताया कि एएसआई की जांच सही और निष्पक्ष रूप से हो रही है और हमे एएसआई के सर्वे पर पूरा भरोसा हे । एएसआई की सर्वे टीम भोजशाला की मिट्टी और अन्य पाषाण अवशेषों की कार्बन डेटिंग के लिए सेंपल भी एकत्रित कर रही है। जिससे भोजशाला की सही उम्र भी पता चलेगी और तलघर की जांच होने पर कई हिंदू धर्म के साक्ष्य भी मिलने की संभावना है



Related