धारः राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने की कुक्षी एसडीएम व गंधवानी तहसीलदार की सराहना


राजस्व अधिकारियों की बैठक में सर्वाधिक रिकार्ड सुधार के लिए एसडीएम कुक्षी और सर्वाधिक प्रकरण निपटाने पर तहसीलदार गंधवानी की धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने सराहना की।


DeshGaon
धार Published On :
dhar-meeting

धार। सर्वाधिक राजस्व रिकॉर्ड के सुधार के लिए एसडीएम कुक्षी विवेक कुमार तथा सबसे अधिक प्रकरणों के निपटारे के लिए तहसीलदार गंधवानी सुनील करवरे की कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने सराहना की।

राजस्व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर सिंह ने कहा कि कोविड काल में जिले में अच्छा काम हुआ है। सभी एसडीएम हेल्थ सेक्टर को अपना प्राथमिकता वाला महत्वपूर्ण काम समझें। साथ ही क्षेत्र में कोविड अनुकुल व्यवहार के लिए लगातार कार्यवाही करते रहें। शासन की प्राथमिकता वाले कार्यो पर विषेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने कहा कि सभी अपने क्षेत्र में अस्पतालों में ऑक्सीजन व्यवस्था की निगरानी रखें और पीएसए प्लांट का निरीक्षण करें। कोविड काल में आपके द्वारा जो काम किया गया है, वह बेस्ट परफार्मेंस रहा है। इससे हमने जनता का विश्वास जीता है।

राजस्व विभाग की एक बेहतर छवि लोगों के बीच बने इसके लिए लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाए। उन्होंने बैठक में कुक्षी एसडीएम द्वारा 350 प्रकरण में रिकॉर्ड सुधार कार्य के लिए तरीफ की। साथ ही तहसीलदार गंधवानी द्वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण में उत्तम कार्य किया गया है।

अब सभी अधिकारी फोकस कर अपने कार्य का एक लक्ष्य निर्धारित कर लें। आरसीएमएस में लंबित प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण किया जाए। सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार अपनी कोर्ट का नियमित संचालन कर प्रकरणों का निराकरण करें।

सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण सितम्बर माह से पूर्व सुनिश्चित किया जाए। नायब तहसीलदार अपने प्रकरणों में प्रगति लाएं। अभी लंबित प्रकरणों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। नामांतरण के प्रकरणों में 6 माह के प्रकरण लंबित नहीं रहें, सभी इस पर विषेष ध्यान दें।

तहसीलदार मनावार द्वारा प्रकरणों के निराकरण तथा आरबीसी 64 के प्रकरणों में समय सीमा में कार्यवाही नहीं करने पर नाराजगी जाहिए करते हुए कहा कि अपने कार्यशैली में सुधार लाएं।

नायब तहसीलदार निसरपुर, धामनोद, डही बाग तथा मनावर अपने प्रकरणों के निराकरण में गति लाएं। सीमांकन के प्रकरण जो सीएम हेल्पलाइन में दर्ज हैं, उन्हें प्राथमिता के साथ निराकरण किया जाए।

उन्होंने कहा कि बंटवारे के मामले में भी बाग तथा निसरपुर द्वारा कम कार्य किया जा रहा है। यह हर क्षेत्र में पीछे है। काम की प्राथमिकता को समझें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। सभी नायब तहसीलदार अपने कोर्ट में बंटवारे के प्रकरण जुलाई के पहले सप्ताह में निराकरण करना सुनिश्चित करें।

मनावर एसडीएम यह सुनिश्चित करें कि डायवर्सन के प्रकरणों में समय सीमा में कार्य सुनिश्चित किया जाए। डायवर्सन के मामले में कोई भी प्रकरण कहीं भी लंबित न रहे। बंधक के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कहीं भी पटवारी लेवल पर कोई प्रकरण लंबित न रहे।

राजस्व वसूली के लिए तय किए गए टारगेट को हासिल किया जाए। बदनावर द्वारा भूभाठक के प्रकरणों में बदनावर द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। यह प्रशंसनीय है। डायवर्सन के लिए एक माह में बेहतर कार्य किए जाए। अपने क्षेत्र के पटवारियों को इसके लिए टारगेट दिया जाए।

इसके लिए एक अभियान चलाकर कार्य किया जाए। पीथमपुर क्षेत्र में वसूली के कार्य में प्रगति लाई जाए। धार तथा पीथमपुर इसके लिए विषेष ध्यान देकर कार्य करें। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में जो प्रकरण लेवल 4 पर लंबित हैं। उसे पुनः खुलवाकर उनका निराकरण किया जाए।

इससे 50 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण हो जाएगा। सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को डेली चेक करें। कोई भी शिकायत 300 दिवस से अधिक लंबित न हो। उन्होंने कहा कि कुक्षी एसडीएम द्वारा जिस प्रकार प्लान तैयार कर कार्य किया जा रहा, उसे दूसरे एसडीएम भी अपनाएं।

बैठक में आरसीएमएस, वेब जीआईएस, भू-राजस्व वसूली, सीएम हेल्पलाइन, लोग सेवा गारंटी, राजस्व भवन निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान रेवेन्यू अकाउंटिग सिस्टम का प्रशिक्षण भी दिया गया। बैठक में एडीएम सलोनी सिडाना, दिव्या पटेल सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद रहे।



Related






ताज़ा खबरें