दो मासूम बच्चियों की कुएं में डूबने से मौत, बचाने के लिए मां ने भी कुएं में लगाई छलाग


पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच, बाग के खंडलाई में हुआ हादसा। ग्रामीणों ने महिला को कुएं से बाहर निकालकर दी पुलिस को सूचना।


DeshGaon
धार Published On :
girls drowned in well

धार। कुक्षी थाना अंतर्गत बाग क्षेत्र के ग्राम खंडलाई में दो मासूम बच्चियों की कुएं में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बहनों को कुएं में डूबता देख मां ने भी कुएं में छलाग लगा दी, लेकिन बच्चियों को नही बचाया जा सका।

ग्रामीणों ने महिला को कुंए से बाहर निकालकर बाग पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्‍टमार्टम के लिए बाग स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। पुलिस मामले में महिला के साथ परिजनों से चर्चा कर रही है।

महिला ने पुलिस को बताया कि दोनों बच्च्यिों के साथ खेत में काम करने के लिए गई थी। खेलते-खेलते दोनों बच्चियां कुएं के पास पहुंची और उसमें गिर गईं।

जानकारी के अनुसार बाग के खंडलाई गांव में बुधवार की सुबह सपना पति पप्‍पू अपनी दोनों बच्चियों अंकिता (5 वर्ष) और दिया (साढे तीन वर्ष) के साथ खेत पर काम करने के लिए गई थी।

खेलने के दौरान दोनों बच्चियां पास में ही बने कुंए के पास पहुंच गई और उसमें गिर गईं। बच्चियों को गिरता देख सपना ने भी कुएं में छलांग लगा दी। महिला को कुएं में कूदता देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और महिला और दोनों बच्चियों को कुएं से बाहर निकाला।

children drowned in well

हादसे में दोनों बच्चियों की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बाग पुलिस ने दोनों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए बाग स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बाग थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवाया गया है, साथ ही मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।



Related