भीषण सड़क हादसे में दो की मौत और चार घायल, सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर दुकानों और ट्रांसफॉर्मर में घुसा


हादसे में 8 से अधिक मोटर साईकिलों में लगी आग, मची अफरा-तफरी


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

जिले के बाग में सीमेंट की बोरियों से भरे ट्रक के घाटी की ढलान पर ब्रेक फैल हो गए जिससे ट्रक ने बेकाबू होकर ट्रांसफार्मर सहित कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान दो विद्युत तारों की चपेट में आने से दो बाइक भी जलकर खाक हो गई। हादसे में दो लोगो की मौत हो गई वहीं दो लोगो के घायल होने की जानकारी सामने आई है। दुर्घटना से कुछ ही दूरी पर एक पेट्रोल पंप भी था जिस पर तक ट्रक नही पहुंचा जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसे के बाद मौके पर आग लग गई

जानकारी के अनुसार धार जिले के बाग में सुबह करीब 9 बजें बस स्‍टैंड स्‍थ‍ित घाटी पर एक सीमेंट की बोरियो से भरे ट्रक के ब्रेक फैल हो गए। ट्रक ढलान से अनियंत्रित होकर तेजी से नीचे की और उतरा इस दौरन ट्रक ने टांसफार्मर के साथ कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की चपेट में आने से बिजली पोल सहित तार सड़कों पर आ गए। दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो और दो लोग घायल हो गए है। हादसे में 8 मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गई। मृतकों में एक व्यक्ति बाग ब्लॉक के ग्राम कांटी का और दूसरा बिहार का मजदूर बताया जा रहा है। विद्युत डीपी को टक्कर मारने के बाद टैंकर बागनी नदी के किनारे जाकर रुक गया और वाहन चालक फरार हो गया।

हादसे के बाद की तस्वीरें

मची अफरा-तफरी : हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर बिजली पोल और तार सड़कों पर आ गए। रोड पर करीब 8 मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गई। हादसे की सूचना पर बाग पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए जिला अस्‍पताल भ‍िजवाया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर ट्रक के चालक पर प्रकरण दर्ज किया है। वही गनीमत रही के बैग में कोई बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई अगर बड़ी कुछ दुर्घटना होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

घटना से उजड़े परिवार: 

इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छुटलीया पिता वेरसिंह भील उम्र 60 वर्ष व जितेंद्र कुमार पिता चन्द्रदेव चौधरी उम्र 32 साल हैं। इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं। इनमें रतनिया पिता भाया जाति भील निवासी सेवरिया जिला अलीराजपुर व अन्य लोग हैं। बाग थाना टीआई कैलाश चौहान ने बताया कि दो लोगो की मृत्यु हो गई है व चार घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।

 



Related