गुना/अशोकनगर। अशोकनगर जिले के कांग्रेस जिला प्रवक्ता पद से निष्कासित ब्रज भूषण शर्मा की गुना में हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, शर्मा की शहर के कैंट क्षेत्र के दर्जी मोहल्ले में चाकू से गोदकर हत्या की गई और उनका शव नग्न अवस्था में मिला।
अवैध संबंध की वजह से शर्मा की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को इस मामले में उनकी महिला मित्र पर शक है। पुलिस के अनुसार महिला मित्र ने उन्हें अपने घर पर बुलाया था, जिसके बाद उनकी लाश मिली।
आशंका है कि महिला ने ही किसी की मदद से उनकी हत्या करवाई है। अवैध संबंध के इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। इस मामले की जांच की निगरानी खुद एसपी कर रहे हैं।


















