1811 नए संक्रमित, सरकार से विधायक संजय शुक्ला का सवाल- क्या इंजेक्शन के लिए भी हाईकोर्ट जाएं अब


मंगलवार देर रात 1811 नए संक्रमित मिले हैं। इस बीच चौबीस घंटों में दस लोगों की संक्रमण के कारण मौत भी हो गई।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। देश में बीते एक साल में कोरोना संक्रमण के चलते दो लाख लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को देश में 3,62,757 नए संक्रमित मिले हैं और मध्यप्रदेश में 13417 नए संक्रमित मिले हैं। यहां  इंदौर जिले में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है।

मंगलवार देर रात 1811 नए संक्रमित मिले हैं। इस बीच चौबीस घंटों में दस लोगों की संक्रमण के कारण मौत भी हो गई। शहर में कुल संक्रमित अब 107240 हो गए हैं। लोग संक्रमण से जीत भी रहे हैं।  मंगलवार को 981 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं।

इस बीच शहर में संक्रमण से बचाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत जारी है। इस बारे में अब तक आश्वासन ही दिये जाते रहे हैं। शहर के अस्पतालों में जरुरत के मुकाबले केवल दस से बीस प्रतिशत ही इंजेक्शन पहुंच रहे हैं।

कांग्रेस विधायक ने संजय शुक्ला ने इसे लेकर अब मुख्यमंत्री से सवाल पूछा है कि क्या अब रेमडेसिविर इंजेक्शन लेने के लिए भी कोर्ट जाना होगा। शुक्ला ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे अपने सपनों के शहर के साथ इतनी ज्यादती क्यों कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस संक्रमण काल में मरीज और उनके परिजन व्यवस्था परेशान हैं। आपके सपनों के शहर में बड़ी संख्या में लोग इलाज के अभाव में मर रहे हैं। आप उन्हें बचाने की कोई कोशिश करते हुए भी नजर नहीं आ रहे हैं। आपने संक्रमण के इस दौर में एक बार भी इंदौर आकर यहां के हालात को देखने की भी रुचि नहीं ली।

जिले में अभी 13171 एक्टिव मरीज – 

इंदौर में 27 अप्रैल को 10201 टेस्ट में से 8154 निगेटिव 1811 पाॅजिटिव, 210 सैंपल रिपीट पाॅजिटिव और 26 सैंपल खारिज हो गए। 10 और मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1123 हो गया।

अप्रैल के 27 दिनों की बात करें तो 35811 पाॅजिटिव और 161 की जान गई है। जिले में अब तक कुल 1144468 टेस्ट में 107240 संक्रमित सामने आए हैं, जिनमें से 92946 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।

जिले में अभी 13171 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।



Related