पूर्व पार्षद के एटीएम से निकाले 38 हजार रुपये, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार


पूर्व पार्षद प्रीति अग्निहोत्री द्वारा जब बैंक बैलेंस देखा गया तब घटना की जानकारी उन्हें मिली जिसकी शिकायत चंदननगर पुलिस को की गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे पुलिस अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
congress-leader

इंदौर। इंदौर के चंदननगर थाना क्षेत्र में रहने वाली पूर्व पार्षद प्रीति अग्निहोत्री के एटीएम कार्ड से फर्जी तरीके से आरोपी द्वारा दो-दो हजार रुपये कर करीब 38 हजार रुपये निकाल लिए गए जिसकी शिकायत पूर्व पार्षद द्वारा चंदननगर थाने में की गई।

शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे आगे की पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, पूरा मामला इंदौर के चंदननगर क्षेत्र का है जहां कांग्रेस की पूर्व पार्षद प्रीति अग्निहोत्री ने कुछ समय पहले अपने एटीएम कार्ड के लिए बैंक में अप्लाई किया था। अप्लाई करने के बाद एटीएम कार्ड अन्य किसी व्यक्ति के हाथ में लग गया।

उसने करीब दो-दो हजार रुपये करके करीब 19 दफा कार्ड स्वैप कर पेट्रोल पंप से पैसे निकाल लिए। वहीं पूर्व पार्षद प्रीति अग्निहोत्री द्वारा जब बैंक बैलेंस देखा गया तब घटना की जानकारी उन्हें मिली जिसकी शिकायत चंदननगर पुलिस को की गई थी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे पुलिस अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है।

चंदननगर थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर ने बताया कि पूर्व पार्षद प्रीति अग्निहोत्री का एटीएम कार्ड आरोपी के हाथ में लग गया था जिसके जरिये पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी की सांठगांठ से दो हजार रुपये हर बार निकाल रहा था। करीब 38000 रुपये वह निकाल चुका था।

फरियादी द्वारा पेट्रोल पंप पर संपर्क कर आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है। आरोपी की पहचान ऋषिराज शर्मा निवासी प्रजापत नगर द्वारकापुरी के रूप में हुई है जो कि नशे की हालत में थाने लाया गया।

थाना प्रभारी योगेश तोमर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।



Related