इंदौर: 948 नए कोरोना संक्रमित मिले तो पॉजिटिविटी रेट 10% के करीब, 3869 हुए एक्टिव मरीज


शहर में एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ राहत की खबर यह है कि ज्यादातर मरीज तीन से चार दिन में ही ठीक हो रहे हैं।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-corona

इंदौर। इंदौर शहर में बीते 24 घंटों यानी सोमवार को 948 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 10 फीसदी के करीब हो चुकी है। एक्टिव केस बढ़कर 3869 हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, इंदौर में सोमवार को कुल 9956 सैंपलों की जांच की गई जिसमें 948 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इंदौर में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 600 से ज्यादा केस आए हैं।

अब तो शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण बढ़ रहा है। सोमवार को जो मामले सामने आए हैं, उनमें से ही 60 से ज्यादा केस ग्रामीण इलाकों से आए हैं। आईआईएम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) इंदौर में भी संक्रमितों के मिलने की संख्या बढ़ रही है।

जिले में अब तक एक लाख 58 हजार 365 कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं। इसमें मार्च 2020 से लेकर अब तक के केस शामिल हैं। कोरोना से अब तक 1397 लोगों की मौत हो चुकी है।

शहर में एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ राहत की खबर यह है कि ज्यादातर मरीज तीन से चार दिन में ही ठीक हो रहे हैं।

सोमवार को 261 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। उधर, संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों से सोमवार को 6858 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। फिलहाल 3869 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।



Related






ताज़ा खबरें