रविवार को मिले हैं 356 के साथ इंदौर में कुल 2135 संक्रमित, कल से बजेगा हूटर


 रविवार को इंदौर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जिला इंदौर द्वारा जारी किये गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रविवार को 4524 सैम्पल की जांच की गई। इनमें से 356 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि इस दौरान किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर।  प्रदेश में कोरोना एक बार फिर लौट चुका है और एक बार फिर इसका सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है। रविवार को इंदौर में दिन भर लॉकडाउन रहा और शाम को स्वास्थ्य विभाग की जो रिपोर्ट आई उसमें 356 संक्रमित मिले हैं। इससे पहले कुछ दिनों से लगातार औसतन तीन सौ संक्रमित मिल रहे हैं।

रविवार को इंदौर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जिला इंदौर द्वारा जारी किये गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रविवार को 4524 सैम्पल की जांच की गई। इनमें से 356 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि इस दौरान किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

फिलहाल, इंदौर में 2135 कोविड संक्रमितों का इलाज जारी है वहीं रविवार को 311 लोग स्वस्थ हो चुके है।  जिले में अब तक कुल 64509 लोगो कोरोना पॉजिटिव पाए गये है जिनमे से 61430 लोग स्वस्थ हो चुके है वही अब तक 944 लोगो की जान कोरोना के कारण जा चुकी है। वहीं  सक्रिय संक्रमितों की संख्या 2135 है जिनका इलाज जारी है।

बता दें कि इंदौर प्रदेश के सभी शहरों में कोरोना के प्रति जनजगृति लाने के लिए सीएम शिवराज ने अपील की है कि 23 मार्च को सुबह 11 बजे एक साथ हूटर बजेगा और सभी लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के साथ एक स्थान पर दो मिनिट तक खड़े होंगे ताकि लोगों इस बात को याद करें कि  कोरोना से जंग लड़ने और जीतने के लिए मास्क पहनना, सेनेटाइजर का उपयोग करना तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना जरूरी है। इसके अलावा लोग कोविड वैक्सीनेशन को लेकर भी जागरूक रहें ताकि जल्द ही कोरोना पर काबू पाया जा सके।



Related