तीन सप्ताह से मंडी के व्यापारी ने किसानों को नहीं किया भुगतान, उठ रहे सवाल


मंडी चोइथराम के व्यापारी (दुकान नंबर 222) कल्लू भाई शेरूभाई एंड कंपनी ने सरकारी मंडी में लहसुन खरीदकर तीन हफ्ते गुजर जाने के बाद भी किसानों को उनकी उपज का भुगतान नहीं किया है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
mandi-indore

इंदौर। इंदौर की देवी अहिल्याबाई फल व सब्जी मंडी चोइथराम के व्यापारी (दुकान नंबर 222) कल्लू भाई शेरूभाई एंड कंपनी ने सरकारी मंडी में लहसुन खरीदकर तीन हफ्ते गुजर जाने के बाद भी किसानों को उनकी उपज का भुगतान नहीं किया है।

व्यापारी किसानों को 20 दिन से पैसे देने के नाम पर गुमराह कर रहा है। उसने 20 से 22 किसानों को अब तक भुगतान नहीं किया है। इन किसानों की बकाया राशि लगभग 15 से 20 लाख के लगभग बताई जा रही है।

इसकी जानकारी मिलते ही किसान नेता बबलू जाधव ने किसानों को तुरंत मंडी कार्यालय ले जाकर लिखित में शिकायत करवाई जिससे मंडी के अधिकारियों ने आनन-फानन में तत्काल व्यापारी को नोटिस जारी कर बकाया भुगतान के विषय में जानकारी मांगी है।

मंडी में व्यापारी को बुलाकर शाम चार बजे तक सभी किसानों को भुगतान करने की बात कही गई है, जो लिखित में दिया गया है।

किसान नेता ने बताया कि मंडी अधिकारियों की लापरवाही के कारण आए दिन व्यापारी किसानों का कई दिनों तक भुगतान नहीं करते हैं। इससे व्यापारियों को खुली छूट मिल जाती है।

ऐसे व्यापारियों को मंडी में व्यापार न करने दिया जाए जो किसानों को हफ्तों भुगतान नहीं करते हैं। उन्होंने मांग की है कि मंडी प्रशासन नियम के अनुसार कार्यवाही करके जल्द पीड़ित किसानों को व्यापारी से भुगतान करवाएं।



Related