इंदौर में आयोजित होगी देश की पहली शिशु शल्य चिकित्सा पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस


Society of Pediatric Thoracic Surgery और IAPS के सहयोग से इंदौर में 19-20 जुलाई को SPTSCON 2025 का आयोजन होगा। इसमें 150 से अधिक शिशु शल्य चिकित्सक, विशेषज्ञ और छात्र देश-विदेश से भाग लेंगे। रोबोटिक और दूरबीन शल्य तकनीकों पर व्याख्यान और कार्यशाला भी शामिल है।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

देश में पहली बार शिशु छाती शल्य चिकित्सा (Pediatric Thoracic Surgery) पर केंद्रित राष्ट्रीय सम्मेलन SPTSCON 2025 का आयोजन 19 और 20 जुलाई को IRCAD India Centre, श्री अरविंदो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SAIMS), इंदौर में किया जा रहा है। आयोजनकर्ता संस्था Society of Pediatric Thoracic Surgery (SPTS) है, जो Indian Association of Pediatric Surgeons (IAPS) का एक अंग है। यह सम्मेलन मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चैप्टर ऑफ पेडियाट्रिक सर्जन्स के सहयोग से हो रहा है।

कार्यक्रम में देश-विदेश से लगभग 150 बाल शल्य चिकित्सक, विशेषज्ञ वक्ता, और M.Ch. (पश्च-डॉक्टोरल कोर्स) के छात्र भाग लेंगे। इनमें IAPS के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष, सचिव सहित कई वरिष्ठ विशेषज्ञ शामिल होंगे।

सम्मेलन की पूर्व संध्या पर चयनित प्रतिनिधियों के लिए रोबोटिक शल्य चिकित्सा की विशेष कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें PGI चंडीगढ़, SGPGI लखनऊ और SAIMS इंदौर के विशेषज्ञ प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे। कार्यशाला में प्रतिभागियों को रोबोटिक मशीन पर हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग दी जाएगी।

कॉन्फ्रेंस में शिशुओं में होने वाले फेफड़े के संक्रमण (एम्पीइमा), आहार और सांस नली के जन्मजात विकार, फेफड़ों के अन्य जन्मजात रोग, छाती में चोट आदि विषयों पर नवीनतम शल्य चिकित्सा तकनीकों — विशेषकर दूरबीन (Thoracoscopic) और रोबोटिक सर्जरी — के उपयोग पर केंद्रित व्याख्यान और शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।

मुख्य अतिथि के रूप में श्री अरविंदो इंस्टिट्यूट के फाउंडर चेयरमैन विनोद भंडारी, तेलंगाना के पूर्व निदेशक चिकित्सा शिक्षा प्रो. डॉ. नरेंद्र आरे, IAPS के अध्यक्ष डॉ. सुमित्रा बिस्वास (कोलकाता) और सचिव डॉ. विकेश अग्रवाल (जबलपुर) कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

कांफ्रेंस चेयरमैन डॉ. मनोज जोशी और कांफ्रेंस सचिव डॉ. अद्वैत प्रकाश ने बताया कि आयोजन टीम में इंदौर के वरिष्ठ बाल शल्य चिकित्सक डॉ. मनीष पटेल (मप्र चैप्टर अध्यक्ष एवं संरक्षक), डॉ. बृजेश लाहोटी, डॉ. संग्राम सिंह, डॉ. रजनीश कुटुम्बले, डॉ. अशोक लाठर, डॉ. शशांक शर्मा, और अन्य कई चिकित्सक शामिल हैं।



Related