इंदौरः कारखानों और दुकानों पर पुलिस-प्रशासन का छापा, जब्त किए ऑक्सीजन के 90 सिलेंडर


शहर में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए नगर निगम व प्रशासन शहर में मौजूद फैक्टरियों व गोदामों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर एकत्र कर रहा है। पिछले तीन दिन में निगम ने करीब 750 ऑक्सीजन सिलेंडर एकत्र किए हैं।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
oxygen-cylinder-seized

इंदौर। इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच जिला पुलिस और प्रशासन ने बुधवार को राऊ और रंगवासा में 15 से ज्यादा फैक्टरी, इंडस्ट्रीज व दुकानों पर छापेमारी की, जिसमें उन्होंने ऑक्सीजन के 90 सिलेंडर जब्त किए।

पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान कुछ दुकान संचालक डर से भाग गए। एसडीएम प्रतुल्ल सिन्हा, टीआई नरेंद्र सिंह रघुवंशी, सीएमओ राकेश चौहान ने पंचनामा बनाकर इन प्रतिष्ठानों का ताला तोड़ा और ऑक्सीजन के सिलेंडर जब्त किए।

कार्रवाई की शुरुआत हातिम मंजिल से शुरू हुई और पुलिस ने विनायक गैस, समीर आर्यन वक्स, इस्माइल खान, वासू इंजीनिरिंग वर्क्स, शिवशक्ति आयरन, सांवरिया आयरन, मुलतानी, सुभाष चौहान, इम्पेरियल मैटल सहित रंगवासा (उमिया धाम रोड़) से श्री श्याम गैसेस, श्री विनायक गैस से करीब 90 सिलेंडर जब्त किए।

एसडीएम प्रतुल्ल सिन्हा के मुताबिक, सभी को लिखित पावती दी गई है। सिलेंडर इधर-उधर न हो इसलिए मार्कर से नाम और नंबर लिखे गए हैं।

छापेमारी करने गई टीम जब रंगवासा स्थित शिवलोक कॉलोनी में प्रवीण अग्रवाल के श्री विनायक गैस गोदाम पर पहुंची, तो उन्हें वहां ताला लगा मिला। अफसरों ने काफी देर तक गोदाम मालिक का इंतजार किया, लेकिन जब वह नहीं आए तो एसडीएम ने मौका पंचनामा बनवा कर और ताला तोड़कर सारे सिलेंडर जब्त कर लिए। यहां से काफी संख्या में सिलेंडर जब्त किया गया है।

बता दें कि शहर में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए नगर निगम व प्रशासन शहर में मौजूद फैक्टरियों व गोदामों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर एकत्र कर रहा है। पिछले तीन दिन में निगम ने करीब 750 ऑक्सीजन सिलेंडर एकत्र किए हैं।



Related