इंदौरः एक्सीडेंट के बहाने लोगों से लूट करने वाले तीन गिरफ़्तार, युवक से छीने थे आठ हज़ार रुपये


— एक्सीडेंट का बहाना बनाकर मांगते थे रुपये
— नहीं देने पर भीड़ से पिटवाने की बात कहते थे
— पकड़े गए तीन आरोपियों में एक महिला भी


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। शहर में इन दिनों शहर में एक ऐसी गैंग का आतंक है जो रात के अंधेरे में सुनसान इलाकों में वाहन चालकों को अपना निशाना बनाती है और एक्सीडेंट के नाम पर रुपये ऐंठते थे। हालांकि यह गैंग  ऐसी ही एक गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गई है।

दरअसल, महाशिवरात्रि की रात को भगवान शिव के दर्शन के लिये निकले युवक को तीन लोगों के गिरोह ने जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में स्थित लोहा मंडी पेट्रोल पंप के पास रोका और फिर योजनाबद्ध तरीके से लूट को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि जय कुमार लालवानी अपनी स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे उसी दौरान लोहा मंडी पेट्रोल पंप के पास उसे तीन लोगों ने रोका जिनमें एक महिला शामिल थी।

जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक युवक को रोकने के बाद तीनों ने उससे कहा कि उसकी गाड़ी से उछलकर एक पत्थर एक युवती को लग गया और उसकी हालत गम्भीर है ऐसे में उसके इलाज के पैसे दो।

इसके बाद युवक ने उन लोगों से कहा कि वह युवती का अस्पताल में इलाज करा देगा तब तीनों ने कहा कि घटनास्थल पर भीड़ मौजूद है और उसके साथ मारपीट हो सकती है। इसके बाद जय कुमार लालवानी ने आगे की जेब से 2 हजार रुपये निकाल कर दे दिये लेकिन वो तीनों नहीं मानें और गैंग में शामिल महिला ने उसकी पीछे की जेब 6 हजार रुपये निकाले और भाग गए।

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मौका मुआयना किया और पुलिस को आरोपियों के वाहन का नंबर पता चल गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ की।

आरोपियों के नाम सूरज पिता बबलू निवासी रुस्तम का बगीचा, आशीष पिता खुमान सिंह निवासी नेहरु नगर और रुपाली पिता नंदकिशोर है। पुलिस को उम्मीद है कि इन तीनों से पूछताछ में कुछ और मामले खुल सकेंगे।

 



Related