झाबुआः खाखरा पुल से नीचे गिरी बस, महिला की मौत व 70 से ज्यादा घायल


बुधवार की रात हुए इस भीषण हादसे में 70 से अधिक लोगों के घायल होने व एक महिला की मौत होने की जानकारी मिली है। वहीं पांच घायलों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
jhabua-bus-accident

झाबुआ। नेशनल हाइवे 47 पर माछलिया घाट के पास खाखरा पुल पर बनारस से सूरत की ओर जा रही वॉल्वो बस जीजे 05 बीटी 2244 बुधवार की रात लगभग 11 बजे अनियंत्रित हो गई और पुल से नीचे जा गिरी।

बुधवार की रात हुए इस भीषण हादसे में 70 से अधिक लोगों के घायल होने व एक महिला की मौत होने की जानकारी मिली है। वहीं पांच घायलों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

दुर्घटनाग्रस्त यात्री बस यूपी के बनारस से गुजरात के सूरत जा रही थी। इसमें सवार सभी यात्री यूपी से रोजगार और काम धंधे के लिए गुजरात जा रहे थे। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। हादसे में घायलों को इलाज के लिए झाबुआ जिला अस्पताल और रामा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया।

jhabua-bus-accident

बचाव कार्य में जुटे लोगों ने बस के कांच तोड़कर फंसे लोगों को बाहर निकाला। बस में सवार यात्रियों का कहना हैं कि बस चालक रास्ते भर शराब पीते हुए वाहन चला रहा था, जिसके कारण ही यह हादसा हुआ।

बताया जा रहा है कि बस में अधिकतम 36 यात्रियों को बैठाने की अनुमति थी, लेकिन इसमें 90 से ज्यादा लोग बैठे हुए थे जो दुर्घटना का शिकार हो गए।

बता दें कि इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर माछलिया घाट के पास इस सड़क की हालत लंबे समय से खस्ताहाल है। छोटे-छोटे हादसों के साथ ही सड़क जाम की समस्या से भी यहां लोगों को दो-चार होना पड़ता है।

कई बार शिकायत के बाद भी नेशनल हाइवे ऑथोरिटी पुलिया निर्माण में तेजी नहीं दिखा पा रहा है और अब इस लापरवाही की भेंट एक बस चढ़ गई है।



Related