उत्कृष्ट स्कूल में भी महीने भर से नहीं लाइट, स्टाफ रूम में शिक्षकों को मोबाइल टॉर्च का सहारा


विधुत वितरण कंपनी द्वारा बिल बकाया हाेने पर ना सिर्फ आम उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाते हैं बल्कि शासकीय कार्यालयों पर भी बिजली विभाग इतनी ही सख्त है। उत्कृष्ट स्कूल में बिजली न होने से यहां विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

इंदौर। महू तहसील के इकलौते शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में बीते एक महीने से अंधेरा छाया हुआ है।  स्कूल पर करीब सवा तीन लाख रूपये बिजली विभाग के बकाया हैं। बिल के भुगतान के लिए गेंद स्कूल प्रभारी और बीईओं के बीच घूम रही है। बिजली  नहीं होने से ना तो कम्प्यूटर कक्षाएं संचालित की जा रहीं हैं और न ही स्कूल कार्यालय का काम ही हो पा रहा है।

विधुत वितरण कंपनी द्वारा बिल बकाया हाेने पर ना सिर्फ आम उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाते हैं बल्कि शासकीय कार्यालयों पर भी बिजली विभाग इतनी ही सख्त है। उत्कृष्ट स्कूल में बिजली न होने से यहां विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही। इसके अलावा स्टाफ रूम में शिक्षकों को मोबाईल की लाईट में काम करना पड़ रहा है।

स्कूल कार्यालय के सभी कम्प्यूटर बंद पड़े हैं साथ ही कार्यालय का कोई भी काम नहीं हो पा रहा है। स्कूल पर विधुत वितरण कंपनी का करीब सवा तीन लाख रूपये बकाया हैं। यह बकाया पिछले पांच से छह वर्षों का है। कनेक्शन काटे जाने की जानकारी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, जिला शिक्षा विभाग को दे दी गई है लेकिन कोई भी कुछ करने में समर्थ नहीं है।

स्कूल के प्राचार्य नरेश वर्मा के अनुसार बिजली बिल जमा करने की जानकारी ब्लॉक शिक्षा विभाग की है। उन्हें शासन से राशि नहीं मिलने के कारण वे बिल का भुगतान नहीं कर रहें हैं।  गत फरवरी माह में अपने स्तर पर पचास हजार रूपये की राशि जमा करा दी गई थी जिस कारण तक कनेक्शन नहीं काटा गया।

इसके बाद प्राचार्य वर्मा ने एसडीएम अभिलाष मिश्रा को इसकी जानकारी देकर स्कूल  फंड से कुछ राशि का भुगतान करने के लिए अनुमति
मांगी थी लेकिन वह राशि विद्यार्थियों की व स्कूल विकास कार्यो के लिए है इसलिए इंकार कर दिया गया।

इधर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में आदेश आए थे कि 2018-19 स्कूल के बिजली बिल के भुगतान के लिए ग्लोबल बजट से राशि दी जाएगी। लेकिन अभी इसके लिए अभी तक  कोई बजट नहीं आया है।

अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष के पूर्व  में बिजली बिल का भुगतान संबंधित स्कूल प्रभारी को ही करना है। जो कि अन्य सभी स्कूलों के प्रभारियों ने किया। ऐसी स्थिति में उत्कृष्ट विद्यालय का इतनी बड़ी सवा तीन लाख रूपये की राशि का बिल विगत कई वर्षों से बकाया हैं, अचरज की बात यह है कि अब तक बिल क्यों नहीं जमा कराया गया।

इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों  को जानकारी दे दी गई है । विभाग द्वारा जल्दी ही इसके लिए राशि भेज दी जाएगी।

माधव सिंह बामनिया, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, महू



Related






ताज़ा खबरें