महू वॉलेंटियर्स फॉर एनिमल्स ग्रुप ने डॉग्स के लिए कई स्थानों पर पानी के पॉट्स


महू वॉलेंटियर्स फॉर एनिमल्स ग्रुप ने अपने वॉलेंटियर्स द्वारा स्ट्रीट डॉग्स के लिये महू तहसील के कई स्थानों पर पानी के पॉट्स रखवाये हैं ताकि वे अपनी प्यास बुझा सकें।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
pots-for-dogs-in-mhow

महू। महू वॉलेंटियर्स फॉर एनिमल्स ग्रुप ने अपने वॉलेंटियर्स द्वारा स्ट्रीट डॉग्स के लिये महू तहसील के कई स्थानों पर पानी के पॉट्स रखवाये हैं ताकि वे अपनी प्यास बुझा सकें।

कोऑर्डिनेटर रश्मि शर्मा के अनुसार ये पॉट्स कोदरिया में भगतसिंह चौराहा, हनुमान मंदिर, महाराष्ट्र बैंक, महू में रेलवे कॉलोनी, शिव मंदिर (पोस्ट ऑफिस रोड), राजेश्वर विद्यालय, शिवाजी मार्ग (आर्मी एरिया), ड्रीमलैंड, मेन स्ट्रीट आदि स्थानों पर रखे गए हैं।

इस कार्य में तृप्ति मिश्रा, वंदना जायसवाल, शिव कुमार शर्मा, विवेक जैन, रश्मि शर्मा, मोहिनी शर्मा, हिमांशु चौबे, ध्रुव जेठली, स्मृति मिश्रा, राज मिश्रा, शिवानी, चंचला, रोहित सोलंकी, भारती, विशाल तिवारी, आशा शर्मा, पवन सांखले एवं देव वासुदेवन जैसे कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

pots-for-dogs-3

स्थानीय निवासियों ने भी जगह-जगह ग्रुप के सदस्यों की मदद की और पॉट्स में पानी भरने का भी वादा किया। यह ग्रुप अब तक 13 कैंप संचालित करके 146 डॉग्स की नसबंदी करवा चुका है, जिनमें 126 फीमेल डॉग्स हैं।

pots-for-dogs-2

ग्रुप के संरक्षक डॉ. विवेक दुबे ने सदस्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें इस नेक कार्य में आगे बढ़ते रहने के लिये प्रोत्साहित किया है।

pots-for-dogs-1



Related