महूः कुरियर बॉय आया तो पता चला कि घर में हो गई चोरी, छह लाख के जेवर गायब


अस्पताल में भर्ती साले के स्वास्थ्य की जानकारी लेना एक जीजा को काफी महंगा पड़ गया। कोदरिया निवासी जीजा पूरे परिवार को लेकर बीते तीन दिनों से इंदौर में रूके थे। घर पर कुरियर बॉय डिलीवरी देने आया तो पड़ोसी जब वह लेने आया तो पता चला कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और चोर सोने-चांदी के छह लाख रुपये के जेवर ले गए हैं।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
mhow-theft

महू। अस्पताल में भर्ती साले के स्वास्थ्य की जानकारी लेना एक जीजा को काफी महंगा पड़ गया। कोदरिया निवासी जीजा पूरे परिवार को लेकर बीते तीन दिनों से इंदौर में रूके थे। घर पर कुरियर बॉय डिलीवरी देने आया तो पड़ोसी जब वह लेने आया तो पता चला कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और चोर सोने-चांदी के छह लाख रुपये के जेवर ले गए हैं।

बड़गोंदा पुलिस के मुताबिक, कोदरिया स्थित पंचवटी कॉलोनी निवासी नीरज शर्मा अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर साले को देखने एक जनवरी को इंदौर गए थे इसलिए वहीं रूक गए।

शनिवार को कुरियर बॉय एक सामान की डिलीवरी देने उनके घर आया। घर पर बाहर से ताला लगा देख उसने फोन लगाया तो नीरज शर्मा ने अपनी पड़ोसी को उक्त कुरियर देने को कहा।

पड़ोसी जब कुरियर लेने उनके घर के सामने आया तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला है। तत्काल अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।

नीरज को इसकी सूचना दी, जिसके बाद आनन-फानन में वे महू वापस आए और देखा कि चोरों ने घर में लगे तीन ताले तोड़ दिए व आलमारी में रखा पूरा सामान बाहर फेंक दिया है और आलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने व अन्य कीमती सामान चुरा ले गए।

नीरज शर्मा के अनुसार, चोर उनके घर से ग्यारह तोला सोना सहित चांदी के गहने आदि ले गए, जिसकी कीमत छह लाख रुपये है। बड़गोंदा पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार चोरी गए सामान की कीमत 65 हजार रुपये है।

रहवासियों ने काम करने के लिए इस क्षेत्र के आसपास बड़ी संख्या में बाहर से आए मजदूरों पर शंका जाहिर की है।



Related