300 बेड वाले सेवाकुंज अस्पताल में लगाया जा रहा है सवा करोड़ की लागत वाला ऑक्सीजन प्लांट


मंत्री सिलावट के निर्देश और कलेक्टर मनीष सिंह की पहल पर अस्पताल परिसर में सवा करोड़ रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट भी तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही सेवाकुंज अस्पताल को आयुष्मान योजना में शामिल किया जा रहा है, जिससे पात्र गरीब परिवारों का नि:शुल्क इलाज संभव हो सकेगा।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
seva-kunj-hospital

इंदौर। कोरोना संक्रमण से लगातार जूझ रहे इंदौर शहर के नजदीक कनाडिया क्षेत्र में स्थित 300 बेड वाला सर्वसुविधा युक्त सेवाकुंज अस्पताल पूरी क्षमता के साथ बुधवार से शुरू होने वाला है।

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर मनीष सिंह ने मंगलवार को सेवाकुंज अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर निर्देश दिए कि यहां मरीजों के इलाज के लिए किसी भी तरह की कसर नहीं रखी जाए।

इसके साथ ही सेवाकुंज अस्पताल को आयुष्मान योजना में शामिल किया जा रहा है, जिससे पात्र गरीब परिवारों का नि:शुल्क इलाज संभव हो सकेगा और उन्हें बड़ी सुविधा मिलेगी।

मंत्री सिलावट के निर्देश और कलेक्टर मनीष सिंह की पहल पर अस्पताल परिसर में सवा करोड़ रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट भी तैयार किया जा रहा है। इससे 300 बेड वाले इस अस्पताल को ऑक्सीजन तो मिलेगा ही साथ ही साथ इससे इंदौर जिला ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए आगे बढ़ेगा।

निरीक्षण के दौरान मंत्री सिलावट ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन पूरे सेवा और समर्पण भाव से मरीजों का इलाज करें। उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

वहीं इंदौर कलेक्टर सिंह ने कहा कि मरीजों के उपचार में किसी भी तरह की कमी नहीं आनी चाहिए। मरीजों को परेशानी नहीं हो ऐसी व्यवस्था प्रबधन करे और ऑक्सीजन प्लांट पूरी क्षमता के साथ शुरू करें।

अस्पताल में पात्र गरीब परिवारों के व्यक्तियों का आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क इलाज हो सके, इसके लिए आयुष्मान योजना में शामिल होने का प्रस्ताव भेजकर प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए गए हैं।



Related