बांग्लादेश में बने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार


रविवार को इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने बांग्लादेश में बने रेमडेसिविर इंजेक्शन को तीन गुना कीमत पर बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
remdesivir-bangladesh

इंदौर। इंदौर में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों पर पुलिस लगातार नकेल करती नजर आ रही है। रविवार को इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने बांग्लादेश में बने रेमडेसिविर इंजेक्शन को तीन गुना कीमत पर बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपी पेशे से डॉक्टर, मेडिकल संचालक और व्यापारी है जो कोरोना संक्रमण से पीड़ितों को दिए जा रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन को 20 हजार रुपये में बेचने का काम कर रहे थे।

क्राइम ब्रांच पुलिस ने मरीज के परिजन बन कर आरोपी से फोन पर इंजेक्शन का सौदा किया। जब आरोपी इंजेक्शन देने के लिए मौके पर पहुंचे तो घेराबंदी कर तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पकड़ाए आरोपी शाहरुख, जफर और टीपू से बांग्लादेश में बना निनावीर कंपनी का एक रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किया गया है।

बताया जा रहा है कि टीपू पेशे से डॉक्टर, जफर मेडिकल संचालक और शाहरुख कपड़े का व्यवसाय करता है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों पर रासुका लगाने की तैयारी कर रही है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है।



Related