दुर्लभ कश्यप जैसा बनने की चाहत में दहशत फैलाने के लिए कार के कांच फोड़ते वीडियो बनाए


उज्जैन के कुख्यात बदमाश दुर्लभ कश्यप की तरह बनने की चाहत रखने वाली एक नाबालिगों की गैंग को पुलिस ने पकड़ा है जिसका सरगना 17 साल का नाबालिग है और उसने अपना नाम डॉन रख रखा है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
car glass breaking

इंदौर। गैंगवार में मारे जा चुके उज्जैन के कुख्यात बदमाश दुर्लभ कश्यप की तरह बनने की चाहत रखने वाली एक नाबालिगों की गैंग को पुलिस ने पकड़ा है जिसका सरगना 17 साल का नाबालिग है और उसने अपना नाम डॉन रख रखा है।

जानकारी के मुताबिक, इस गैंग ने कारों के कांच फोड़ते हुए वीडियो बनाए और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया ताकि वह वायरल हो जाए और लोगों में उसका डर बैठ जाए। हालांकि, इसी वीडियो की मदद से पुलिस इस गैंग तक पहुंची।

जिले के मल्हारगंज थाना पुलिस के मुताबिक छह नाबालिगों को पकड़ा गया है जिसका सरगना दोस्तों के बीच खुद को डॉन कहलाता था। वह पंचमूर्ति नगर इलाके में रहता है।

गुरुवार को रामचंद्र नगर, महेश नगर और विद्यांचल नगर सहित अन्य इलाकों में इन सभी आरोपियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की थी। गैंग के सभी आरोपी बाइक से आए और वहां घर के बाहर खड़ी कारों के कांच फोड़ दिए व इसका वीडियो बनाया, जिसे बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

जब यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो छानबीन की गई जिसके बाद ये सभी पकड़े गए। एरोड्रम थाना क्षेत्र के नगीन नगर सहित अन्य क्षेत्रों में भी आरोपियों ने कारों के कांच फोड़े थे।

आरोपियों का उद्देश्य दहशत फैलाना और उज्जैन के दुर्लभ कश्यप की तरह गैंगस्टर बनना था। बताया जा रहा है कि गैंग का सरगना डॉन मारे जा चुके दुर्लभ से काफी प्रभावित था। नाबालिगों पर अवैध वसूली को लेकर भी प्रकरण दर्ज किया गया है।

बता दें कि पूर्व में भी दुर्लभ कश्यप से प्रभावित होकर कई नाबालिगों द्वारा अपराध करने के मामले सामने आ चुके हैं। इंटरनेट मीडिया पर दुर्लभ के वीडियो की भरमार है, जिसे देखकर कई नाबालिग अपराध करने के लिए प्रेरित होते हैं।



Related






ताज़ा खबरें