मध्यप्रदेशः संस्कृति संचालनालय की वेबसाइट हो गई हैक!


प्रपत्र के लिए जैसे ही कोई वैबसाइट पर जाने के लिए सर्च करता है तो अकाउंट सस्पेंड होने की जानकारी मिलती है। गूगल सर्च में तो स्पष्ट लिखा आता है कि ये एकाउंट सम्भवतः हैक हो गया है।


DeshGaon
घर की बात Updated On :
हैक कर ली गई है संस्कृति संचालनालय की वेबसाइट


भोपाल। म. प्र. शासन के संस्कृति संचालनालय की वेबसाइट हैक हो गई है। फिलहाल वेबसाईट का अकाउंट सस्पेंड लिखा दिखाई दे रहा है।  म. प्र. शासन के संस्कृति विभाग ने गत दिनों विज्ञापन देकर  विभिन्न राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय पुरस्कारों के लिए निर्धारित प्रपत्र पर अनुशंसाएं आमंत्रित की थी।

इन अनुशंसाओं के लिए आखिरी तारीख़ 14 दिसम्बर रखी गई है। प्रपत्र के लिए जैसे ही कोई वैबसाइट पर जाने के लिए सर्च करता है तो अकाउंट सस्पेंड होने की जानकारी मिलती है। गूगल सर्च में तो स्पष्ट लिखा आता है कि ये एकाउंट सम्भवतः हैक हो गया है। ऐसे में कोई प्रतिभागी अनुशंसाएं भेजे तो कैसे ? ऐसे में विभिन्न सँस्कृतिक संगठनों ने म.प्र. की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से अनुशंसाओं की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है।



Related