खरगोनः स्व. सुमनाकर की 23वीं पुण्यतिथि पर मेघावी छात्र-छात्राएं पुरस्कृत


उन स्थित जैन धर्मशाला में सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं 75 पुस्तकों के रचयिता स्व. विष्णुराम सनावद्या “सुमनाकर” की 23वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान पंडित बाबूलाल शास्त्री “फणीश” सम्मान से कस्बे के सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


DeshGaon
घर की बात Published On :
khargone-awards

खरगोन। उन स्थित जैन धर्मशाला में सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं 75 पुस्तकों के रचयिता स्व. विष्णुराम सनावद्या “सुमनाकर” की 23वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान पंडित बाबूलाल शास्त्री “फणीश” सम्मान से कस्बे के सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में सुमनाकर समिति प्रमुख निरंजनस्वरूप गुप्ता “तपन” ने समाजसेवी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं साहित्यकार सुमनाकर के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला।

हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रथम स्थान प्राप्त कुणाल संतोष पाटीदार एवं कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं सपना गणेश पाटीदार एवं रेणुका मुकेश यादव को पुरस्कृत किया गया।

हायर सेकेंडरी परीक्षा मे शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय की प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं संजना श्याम बावने तथा रिंकू मनोहर मंडलोई एवं द्वितीय स्थान प्राप्त शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय के छात्र संदीप सुखलाल यादव को दिनेश चन्द्र जैन ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों के परिजनों के अलावा महेश शाह, रमेश बुंदेले, श्याम बावने, जगदीश पाटीदार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में बालक उ.मा.विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमरावत एवम कन्या उ.मा. विद्यालय के व्याख्याता महेश गुप्ता का सराहनीय सहयोग रहा।



Related