नरसिंहपुरः कुर्की जब्ती कर लौटे बिजली महकमे के कर्मचारी, किसानों ने दफ्तर पहुंचकर की तोड़फोड़


गाडरवारा बिजली डिवीजन की टीम तेंदूखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत भामा विद्युत वितरण केंद्र के तहत एक किसान के यहां से एक लाख 54 हजार रुपये की बकाया राशि वसूलने गए थे।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Updated On :
tendukheda-police

गाडरवारा डिवीजन में बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की हुई दूसरी घटना
नरसिंहपुर। गाडरवारा में एक बार फिर बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट और बिजली दफ्तर में तोड़फोड़ हुई है।

गाडरवारा बिजली डिवीजन की टीम तेंदूखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत भामा विद्युत वितरण केंद्र के तहत एक किसान के यहां से एक लाख 54 हजार रुपये की बकाया राशि वसूलने गए थे।

सामान जब्त कर बिजली महकमे के कर्मचारी लौटे तो दफ्तर पहुंचे कई किसानों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से मारपीट व गाली-गलौज करते हुए दफ्तर में तोड़फोड़ की।

इस मामले में करीब पांच घंटे बाद तेंदूखेड़ा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें तीन किसानों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, धमकाने व मारपीट करने के आरोप के तहत नामजद अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

ठाकुर जगदीश सिंह, प्रीतम सिंह व अन्य एक के खिलाफ लगभग आधा दर्जन से अधिक धाराओं 147, 149, 294, 353, 427, 506 व अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा 3 (2) वीए के तहत के तहत मामला दर्ज किया गया है।

complaint-police



Related