
राज्य कर (जीएसटी) विभाग नरसिंहपुर की टीम ने सोमवार को तेंदूखेड़ा क्षेत्र में दो बड़े ट्रकों से लाखों रुपये का प्रतिबंधित पान मसाला जब्त किया है। कार्रवाई उस समय की गई जब विभाग को गोपनीय सूचना मिली कि भोपाल से बालाघाट की ओर दो ट्रक अवैध रूप से पान मसाला लेकर जा रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही जीएसटी विभाग की टीम ने तेंदूखेड़ा-राजमार्ग चौराहा पर दोनों वाहनों को रोक लिया।
मौके पर जांच के दौरान ट्रक चालकों और अन्य सवार व्यक्तियों से जब पान मसाला के दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई भी वैध बिल या परिवहन परमिट प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ में भी वे गोलमोल जवाब देते रहे। इस पर विभाग ने दोनों ट्रकों को जब्त कर उन्हें नरसिंहपुर कार्यालय लाने का निर्णय लिया।
सूत्रों के अनुसार, इन ट्रकों में प्रतिबंधित ब्रांड का पान मसाला बड़े पैमाने पर भरा हुआ था जिसकी बाजार कीमत लाखों में बताई जा रही है। जीएसटी विभाग की टीम ने सभी माल के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि ये ट्रक एक व्यवस्थित नेटवर्क के जरिए विभिन्न जिलों में प्रतिबंधित उत्पादों की सप्लाई करते हैं।
सहायक आयुक्त राज्य कर (जीएसटी) सुश्री दुर्गेश पटेल ने बताया कि कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई है और विस्तृत जांच जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि उच्च अधिकारी ही आगे की जानकारी साझा करेंगे। विभाग अब इस बात की भी जांच कर रहा है कि इस पूरे नेटवर्क के पीछे कौन लोग शामिल हैं और इन उत्पादों की आपूर्ति किन-किन जिलों तक की जाती रही है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह कार्रवाई न केवल अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए अहम है बल्कि इससे प्रतिबंधित उत्पादों की बिक्री पर लगाम लगाई जा सकेगी। जिले में पिछले कुछ महीनों में यह सबसे बड़ी जब्ती मानी जा रही है।