समर्थन मूल्य पर खरीदीः हर केंद्र पर बुलाए थे बीस किसान, 4803 कुंटल गेहूं खरीदा


जिन केद्रों पर खरीदी शुरू हुई वहां पर हम्मालों व कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस बार जिले में गेहूं का बंपर उत्पादन हुआ हैं। जिले में 60 हजार किसानों ने अपना पंजीयन कराया है ।


आशीष यादव आशीष यादव
घर की बात Updated On :

धार। जिले में शनिवार से समर्थन मूल्य की खरीदी का शुरु हो गई है। यह पहली बार है जब खरीदी केंद्रों पर भीड़ भाड़ नहीं है। इसकी वजह कोरोना वायरस का खतरा है। जिन केंद्रों पर पहले दिन से ही किसानों की भीड़ उमड़ जाती थी, वहां पर पहले दिन केवल बीस किसानों को ही बुलाया गया था लेकिन कई जगह पर इतनी संख्या में भी किसान नहीं पहुंचे।

जिन केद्रों पर खरीदी शुरू हुई वहां पर हम्मालों व कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस बार जिले में गेहूं का बंपर उत्पादन हुआ हैं। जिले में 60 हजार किसानों ने अपना पंजीयन कराया है ।

समर्थन मूल्य पर खरीदी को शुरू हुई: केंद्र पर खरीदी के लिए बीस किसानों को मैसेज के ज़रिए उपार्जन केंद्रों पर बुलाया था सभी किसान अपनी उपज लेकर केन्द्र पर पहुंचे। किसान लाकडाउन का पालन करते हुए अपनी फसल केंद्रों तक लेकर आए। किसान व एक ट्रैक्टर-ट्राली चालक पहुंचे। सभी किसानों एवं हम्मालों को मास्क व गमछा दिया गया। सभी से अनुरोध किया गया कि कोई भी बुजुर्ग किसान उपार्जन केंद्रों में प्रवेश नहीं करें।

समर्थन मूल्य पर खरीदी दो बार बदली: बता दें कि गेहूं खरीदी तारीख दो बार बदलने के बाद से शुरू हुई समर्थन मूल्य खरीदी के 109 केंद्रों पर होगी पर शुरू हुई इसके लिए प्रत्येक केंद्र पर पहले दिन 20 किसानों को मैसेज भेजकर बुलाया गया है। किसानों को पहले दिन के लिए एनआईसी से मैसेज भेज दिए गए हैं। जिन किसानों को मैसेज मिल चुके हैं वे किसान अपने पंजीयन का दस्तावेज लेकर खरीदी केंद्र पर गेहू की तुलाई करवाई। इस बार नई गाइड लाइन में महिलाओं के स्व सहायता समूहों के माध्यम से भी गेहूं की खरीदी कराई गई

खरीदी शुरू होने से किसानों को मिलेगा फायदा:  सरकारी स्तर पर गेहू चना की खरीदी का सीधा लाभ किसानों को मिलेगा, ऐसा इसलिए की खरीदी शुरू होने के पहले तक किसान कृषि उपज मंडियों में आकर फसल बेच रहे थे। यहां एमएसपी भी नहीं मिल पा रही थी। वही गेहूं के भाव मंडी में 1850 रुपये दर है, अब 1975 रुपये पर किसान समर्थन मूल्य पर ही गेहूं की तुलवाई करवाएंगे।

 

किसानों को परेशान नही होने दिया जाएगा….

जिले के सभी खरीदी शुरू कर दिए पहले दिन 20 किसानों को बुलाया है व गेहू की तुलाई करवाई गई वही किसानो को किसी भी प्रकार की परेशानी नही आने दी जाएगी।
एन एस मिश्रा, जिला खाघ अधिकारी, धार



Related