MP चुनाव 2023ः कांग्रेस ने शुरु की तैयारी, कमलनाथ ने कहा वचन पत्र बनाने के लिए रोज़ाना दस किमी चलें नेता


— जनता के मुद्दों पर तैयार होगा कांग्रेस का वचन पत्र।
— कमलनाथ ने बनाई कमेटी, नेताओं को कंफर्ट ज़ोन छोड़कर काम करने की सलाह।
— पिछले वचनपत्र के अधूरे वादों को फिर करेंगे लागू।


DeshGaon
राजनीति Updated On :

भोपाल। प्रदेश में आने वाले विधानसभा को लेकर राजनीतिक तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। कांग्रेस पार्टी चुनावों को लेकर अभी से सक्रिय नज़र आ रही है। पार्टी ने अभी से ही 2023 के लिए वचन-पत्र बनाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए एक समिति भी तैयार कर ली गई है हालांकि वचन पत्र तैयार होने से पहले जमीनी स्थिति का सर्वे करवाया जाएगा।

इसके लिए कमलनाथ ने नेताओं से मैदान पर जाकर काम करने और लोगों की स्थिति अच्छी तरह से समझने के लिए कहा है और इसके लिए कांग्रेस नेताओं को स्पष्ट रुप से कहा गया है कि वे अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर आएं और जनता के बीच पहुंचें।

इस बार राज्य और जिलों के लिए अलग-अलग वचन पत्र होंगे। इनमें जिलों और विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों को ज्यादा प्रमुखता दी जाएगी। इसके लिए नेताओं को जनता के बीच जाकर रोजाना जनसंपर्क करने के लिए कहा गया है। उन्हें रोजाना 10 किमी के क्षेत्र में पैदल चलकर लोगों से मिल-जुल कर सीधे लोगों से संपर्क में रहने के लिए कहा गया है।  ज़ाहिर है इस तरह वचन पत्र में उन्हीं मुद्दों को शामिल किया जाएगा जो जनता से विमर्श के बाद निकलकर सामने आएंगे। वहीं कुछ प्रादेशिक मुद्दे इसके लिए पहले ही तय कर लिये गए हैं। हालांकि पार्टी इन पर भी विमर्श कर रही है और इसके बाद ही तय किया जाएगा कि इन मुद्दों पर वचन पत्र की क्या योजना बनाई जाए।

वचन पत्र के लिए तय मुद्दे…

  • पुरानी पेंशन योजना लागू करना।
  • रोजगार में प्रदेश के निवासियों को प्राथमिकता देना।
  • कर्ज़माफ़ी योजना दोबारा लागू करना।
  • पुराने वचन पत्र में किये गए वादों को पूरा करना।

वचन पत्र की कमेटी…

कमलनाथ ने वचनपत्र तैयार करने के लिए जो समिति बनाई है। उसमें राजेंद्र कुमार सिंह को अध्यक्ष होंगे। समिति में बाला बच्चन, सज्जन वर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ, एन पी प्रजापति, लाखन सिंह यादव, मुकेश नायक, सुखदेव पाँसे,ओमकार मरकाम,तरुण भनोट, कमलेश्वर पटेल,आरिफ़ मसूद, फूल सिंह ‘बरैया,सैयद साजिद अली, शोभा ओझा,वी के बाथम,केदार सिरोही,वीरेन्द्र खोंगल,महेन्द्र सिंह। इसके साथ समिति में विशेष आमंत्रित सदस्यों के तौर पर दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह राहुल, अरुण यादव, मीनाक्षी नटराजन शामिल किये गए हैं।



Related






ताज़ा खबरें