बदनावर में बड़ा उलटफेर, उद्योग मंत्री दत्तीगांव हारे, धार में भाजपा नीना वर्मा की जीत की हैट्रिक


विधानसभाओं जीत मतगणना परिसर के बाहर समर्थकों का हुजूम, जीत-हार का बेहद कम अंतर


DeshGaon
राजनीति Published On :

विधानसभा चुनावों की मतगणना में एक बार फिर कांग्रेस अपना गढ़ बचाने में सफल रही है। हालांकि इसमें कुछ हद तक सेंधमारी देखने को मिली है। जिले के बदनावर में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। प्रदेश के उद्योग मंत्री और भाजपा के बड़े नेता राजवर्धन सिंह दत्‍तीगांव चुनाव हार गए है क्योंकि मंत्री का व्यक्ति व्यवहार व कुछ समर्थकों के कारण यह हार देखने को बदनावर में इस बार बाबूजी राम-राम का नारा गूंज उठा है। बदनावर से भंवरसिंह शेखावत ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। वहीं पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर के बावजूद गंधवानी, कुक्षी, सरदारपुर जैसी सीटों पर कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है।

खबर लिखे जाने तक जिले में भाजपा को मात्र दो सीट से ही संतोष करना पड़ा। वहीं यह सीट भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी के अर्थक प्रयाश से दो जीत दर्ज की
हालांकि मनावर के नतीजे रूक गए है। भाजपा ने धार विधानसभा से लगातार पांचवी बार जीत दर्ज कर ली है। वर्ष 2003 से भाजपा यहां पर अजेय है और इस बार भी भाजपा की नीना विक्रम वर्मा ने अपनी चौथी जीत दर्ज की है।

धार में नीना विक्रम वर्मा की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्‍न का माहौल देखने को मिला है। वहीं कुक्षी विधानसभा सीट पर एक बार फिर कांग्रेस ने महाजीत दर्ज की गई है। जिले की सबसे बड़ी जीत कुक्षी में ही दर्ज की गई है। कुक्षी से सुरेंद्रसिंह हनी बघेल ने 46 हजार वोटों से जीत हासिल की है। हालांकि उनकी पिछली जीत की तुलना में यह जीत आधी है। इसकी वजह यह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में हनी बघेल ने करीब 80 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी।

कांटे की टक्‍कर के बाद जीते बाबूजी:
बदनावर विधानसभा में मतगणना की शुरूआत से ही कांटे की टक्‍कर देखने को मिली। जीत-हार के लिए शुरूआत से ही राजवर्धन दत्‍तीगांव और भंवरसिंह शेखावत में रेस चल रही थी। आखिरी दो से तीन चरण में बाजी पलटी और कांग्रेस जीत की तरफ आगे बढ़ती गई। कांग्रेस के भंवरसिंह शेखावत बाबूजी ने 2 हजार 900 वोटों की लीड लेकर जीत दर्ज की। बदनावर में शेखावत का जादू चला है। मंत्री दत्‍तीगांव की हार ने कई समीकरण को बदल दिया है। इसे एंटीइनकबेंसी के तौर पर भी देखा जा रहा है। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता कंवरलाल पाटीदार पर दर्ज हुए अवैध शराब के मुकदमे ने भी माहौल को पलटने का काम किया। इससे पाटीदार वोटर नाराज हुए और कांग्रेस की तरफ गए।

गंधवानी में 22 हजार वोटों से जीत:
गंधवानी से कांग्रेस के पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है। 20 राउंड की गिनती होने के बाद कांग्रेस के उमंग सिंघार ने 22 हजार 129 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है। कांग्रेस प्रत्‍याशी सिंघार ने 98 हजार 932 वोट मिले है। जबकि भाजपा के सरदारसिंह मेड़ा को 76 हजार 863 वोट मिले। सिंघार ने गंधवानी से जीत का सिलसिला जारी रखते हुए अपनी चौथी जीत दर्ज की है। यहां पर प्रदेश की सरकार ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी थी। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां पर तीन बार सभाएं ली। वहीं इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी लगाया गया था। लेकिन पूर्व वन मंत्री व कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के गढ़ को भेदने में भाजपा सफल नहीं हो पाई। हालांकि सिंघार को चुनाव के दौरान घेरने में भाजपा सफल रही थी। लेकिन परिणामों में यह घेराबंदी विफल हो गई।

धार से नीना वर्मा चौथी बार बनी विधायक:
धार विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी नीना वर्मा ने अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है। वर्ष 2008 से अब तक भाजपा की नीना वर्मा लगातार धार से विधायक बनती आई है, जो क्रम इस बार भी जारी रहा है। हालांकि भाजपा केे पास धार विधानसभा सीट वर्ष 2003 से ही है। इस बार चौतरफा मुकाबला होने के बावजूद धार विधानसभा से नीना वर्मा ने अंतिम चरण तक 9 हजार 794 वोटों की लीड लेकर लगभग जीत दर्ज कर ली है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा के पक्ष में सभा लेने के लिए खुद देश के गृहमंत्री अमित शाह धार पहुंचे थे। यहां पर भाजपा अपनी सीट बचाने में सफल रही है।

धरमपुरी से भाजपा जीती:
जिले की लगभग सभी सीटों पर जीत-हार की स्थिति स्‍पष्‍ट हो गई है। मगर आखिरी वक्त पर धरमपुरी से कालू सिंह ठाकुर 365 वोटो से विजय प्राप्त की वही दुबारा की गिनती दोबारा होने से ठाकुर को विजय हासिल किया। धरमपुरी विधानसभा में बार-बार आगे पीछे होने से दोनों प्रत्याशी की धड़कनें तेज होने लगी थी वही बाद में दूसरी बार मतगणना में जीत दर्ज की है। व बाद में जीत का प्रमाण पत्र दिया। इस सीट पर भील भिलाला वोटरों की संख्या ज्यादा थी उसके बाद कालू सिंह ठाकुर का जितना आश्चर्य की बात नजर आ रही है।

मनावर में रिकाउंटिंग का आवेदन:
जिले की सात में से 4 सीटों पर तस्‍वीर साफ हो चुकी है। इनमें चार कांग्रेस के खाते में गई है। जबकि दो सीट भाजपा को मिली है। मनावर में भाजपा प्रत्‍याशी शिवराम कन्‍नौज ने दोबारा मतगणना करवाने के लिए आवेदन दिया है। हालांकि प्रशासन ने इस आवेदन पर अभी निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि मतगणना के अंतिम राउंड के वक्‍त एक ईवीएम में खराब आने के कारण मामला उलझ गया। अब इसमें समाधान तलाशा जा रहा है। इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा अपने-अपने स्‍तर पर मंथन कर रहे हैं।

मनावर विधानसभा के लिए मतगणना के 19 राउंड पूरे हो चुके हैं। अंतिम राउंड के बाद कांग्रेस के डॉ. हीरालाल अलावा को 90 हजार 229 वोट प्राप्‍त हुए। जबकि भाजपा के शिवराम कन्‍नौज को 89 हजार 521 वोट आए। अंतिम चरण के बाद डॉ. अलावा 722 वोटों की बढ़त थी। इसके बाद भाजपा के कन्‍नौज ने दोबारा मतगणना करवाने के लिए आवेदन दिया है। इस कारण जीत को लेकर अभी घोषणा नहीं हो पाई है।



Related