दिग्विजय सिंह ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से पूछा-क्या भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे?


दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर लिखा है, “मोहन भागवत जी का भोपाल में पुन: हार्दिक स्वागत. क्या भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे? क्या खुल कर करोड़ों में बिकने वाले पूर्व विधायकों को संघ के चाल चरित्र व चेहरे से परिचित कराएँगे? या संघ भी विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त का समर्थन करती है? भागवत जी को स्पष्टीकरण देना चाहिए.


DeshGaon
राजनीति Published On :

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने विधायकों की खरीद फरोख्त और बीजेपी की छवि को लेकर आरएसएस के सरसंघचालक  मोहन भागवत से सवाल किया है.  दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर लिखा है, “मोहन भागवत जी का भोपाल में पुन: हार्दिक स्वागत. क्या भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे? क्या खुल कर करोड़ों में बिकने वाले पूर्व विधायकों को संघ के चाल चरित्र व चेहरे से परिचित कराएँगे? या संघ भी विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त का समर्थन करती है? भागवत जी को स्पष्टीकरण देना चाहिए.

 

दरअसल मोहन भागवत और सरकार्यवाह भय्या जी जोशी चार से सात नवंबर तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे. इस अवधि में वे संघ के क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की 5-6 नवंबर को होने वाली बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे.

बता दें कि, इससे पहले दिग्विजय सिंह चुनाव में ईवीएम को लेकर सवाल उठाये थे. तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के कई नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था , जब कांग्रेस को 114 सीटें मिली थी तब ईवीएम ठीक था ?



Related