दमोह उपचुनावः भीतरघात करने वालों पर कार्रवाई तय, मंत्री प्रह्लाद पटेल और नरोत्तम मिश्रा के खुले बोल


अब कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में दमोह की राजनीति में कुछ परिवर्तन होंगे। ऐस में कुछ नेताओं पर कार्रवाई भी तय मानी जा रही है।


DeshGaon
राजनीति Published On :

भोपाल। दमोह उपचुनाव की हार के बाद भारतीय जनता पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है। हारे हुए प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने जयंत मलैया और उनके परिवार पर हरवाने के लिए षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है। वहीं अब जयंत मलैया ने इस पर पलटवार भी किया है। इसके बाद अब बड़े नेताओं ने भी भीतरघात की बात को खुलकर स्वीकारा है। इसके बाद अब कार्रवाई की अटकलें लगाई जा रही हैं। संभव है जयंत मलैया और उनके कुछ सर्मथक भाजपा पदाधिकारियों पर आने वाले दिनों में भाजपा द्वारा कार्रवाई की भी जाए।

दमोह की स्थानीय राजनीति में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और जयंत मलैया के बीच कुछ खास अच्छी दोस्ती नहीं कही जा सकती। पटेल के आने के बाद से ही दमोह की राजनीति पर मलैया परिवार की पकड़ ढ़ीली होती चली गई और वे चुनाव तक हार गए। अब जब राहुल सिंह हारे हैं तो मलैया पर भी वार हो रहे हैं। राहुल की ओर से तो यह वार खुलकर हो रहे हैं लेकिन बड़े नेता इशारों में बता रहे हैं।

पार्टी में अंदरूनी कलह अब जगजाहिर हो रही है। बताया जाता है कि मंत्री प्रह्लाद पटेल ने पार्टी के शीर्ष नेताओं को जयंत मलैया के खिलाफ शिकायत भी की थी। इसकी तस्दीक उनका यह लहजा कर भी रहा है।

ऐसा ही कुछ लहजा मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी है। वे कह रहे हैं कि उनके ही जयचंद पार्टी को हराने में भूमिका निभाई है। मिश्रा ने कांग्रेस से कहा है कि ज्यादा खुशी न मनाए कांग्रेस थोड़ी प्रतीक्षा करे।

ऐसे में अब कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में दमोह की राजनीति में कुछ परिवर्तन होंगे। ऐस में कुछ नेताओं पर कार्रवाई भी तय मानी जा रही है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने चुनावों के दौरान ही पार्टी की खिलाफत करने वालों को कार्रवाई का इशारा कर दिया था।

 



Related