पार्टी ने अपने प्रधानकार्यालय से यह सूची जारी की है। इस सूची के साथ ही इन सीटों पर दोनों ही दलों को चुनौती साफ नजर आ रही है। पार्टी का मानना है कि इस बार वे मप्र में काफी वोट काटने की स्थिति में हैं। ऐसा हुआ तो ज्यादा लाभ किसे होगा यह कहना फिलहाल आसान नहीं है। वहीं आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन की भी सदस्य है ऐसे में क्या वे भारतीय जनता पार्टी को हराने में कांग्रेस का साथ देंगे यह भी देखना दिलचस्प होगा।

आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में वे और भी कई सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करेंगे। पार्टी के ये उम्मीदवार कुछ स्थानों पर जीतने की स्थिति में भी होने का दावा है। हालांकि सिंगरौली में महापौर का चुनाव पार्टी जीत चुकी हैं और महापौर बनी रानी अग्रवाल अब पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष हैं।