मप्र विधानसभा चुनाव 2023ः तोमर के बेटे के वीडियो को लेकर राहुल गांधी का मोदी और शिवराज सरकार पर तीखा हमला


भोपाल में राहुल के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़


DeshGaon
राजनीति Published On :

प्रदेश में चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। ऐसे में दोनों ही पार्टियों के दिग्गज पूरी ताकत लगा रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मप्र में हरदा और नीमच में सभाएं कीं। यहां उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों पर जमकर राजनीतिक हमले किए। राहुल के कार्यक्रम के रोज ही मप्र में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का एक वीडियो वायरल हुआ। यह उनका दूसरा वीडियो था जिसमें वे किसी के साथ पांच सौ करोड़ रुपए की डील पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में राहुल ने उनके इस वीडियो पर खूब सवाल उठाए हैं। अपनी सभाओं के बाद उन्होंने भोपाल में भी इस पर बात की और फिर राहुल ने ट्वीट कर यही सवाल पूछा। भोपाल में राहुल के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी।

राहुल गांधी ने नीमच के कहा कि जावद में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के बेटे का वीडियो देखा? वीडियो कॉल पर क्या बात कर रहे हैं? वे आपका पैसा चोरी कर रहे हैं। यहां के जो भाजपा के विधायक हैं, मंत्री हैं वो भी कोई कम नहीं हैं। तोमर जी और इनमें रेस चल रही है की कौन मध्य प्रदेश के किसानों से, मजदूरों से ज्यादा से ज्यादा पैसा चोरी करेगा।’

राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस स्वीप करने जा रही है। भारी बहुमत से हमारी सरकार आएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कहा कि ‘उन्होंने यहां आकर कहा है कि हमने मध्य प्रदेश में 500 फैक्ट्रियां खोली हैं, ये फैक्ट्रियां किसी को नजर आईं? पहले कहा था कि 15 लाख रु. बैंक अकाउंट में डाल देंगे, काले धन को मिटा देंगे। शर्म ही नहीं है।’

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘मध्य प्रदेश में हमारी सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, तभी भाजपा और बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने आपकी सरकार आपसे चोरी कर ली। विधायकों को पैसा देकर भ्रष्ट सरकार वापस ले आए। मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार की राजधानी है।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं छत्तीसगढ़ के किसानों से मिला। मैंने उनसे पूछा कि आपकी जमीन की क्या कीमत है? उन्हें अपनी जमीन की कीमत नहीं मालूम थी। कारण पूछा तो बताया कि BJP की सरकार थी तो कर्ज में जीता था, सोचता था जाने कब आत्महत्या करने की जरूरत पड़ जाए। लेकिन कांग्रेस सरकार ने हमारा कर्ज माफ कर दिया और धान के लिए हमें अच्छे पैसे मिल जाते हैं। ऐसे में जमीन क्यों बेचना… और जब जमीन बेचनी नहीं तो कीमत जानकर क्या करूंगा। इसके बाद शाम को राहुल ने भोपाल में राहुल ने एक रोड शो किया। इस रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। यहां भी राहुल ने तोमर के बेटे के वीडियो का जिक्र किया। यहां उनके साथ भोपाल के तमाम प्रत्याशी मौजूद रहे।



Related