चौबीस घंटों में 691 नए कोरोना संक्रमित

DeshGaon
सबकी बात Updated On :
Photo Credit: CNN


भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है। शुक्रवार को प्रदेश में 691 नए मरीज़ आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 170690 हो चुकी है। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 9294 सक्रिय मरीज हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल के बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 108 नए मरीज हैं वहीं भोपाल में 180 नए मरीज मिले हैं। हालांकि स्थानीय स्तर के आंकड़े इनसे अलग हो सकते हैं। जसै इंदौर में 89 संक्रमित मिले हैं। यह संख्या बीते दिनों यहां मिले संक्रमितों की तुलना में काफी कम है। प्रदेश में बीते चौबीस घंटों में 12 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 2941 हो चुका है।

 



Related