
भोपाल। शुक्रवार, 4 दिसम्बर शाम 6 बजे तक प्रदेश में कोरोना के 1324 नये मामले दर्ज किये गये थे, जिनमें इंदौर में 526, राजधानी भोपाल में 321 और ग्वालियर में 48 नये मामले शामिल हैं। वहीं राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को राज्य में कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है। जिनमें इंदौर में 5 भोपाल में 1 और ग्वालियर में 2 मौतें शामिल हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 4 दिसम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/xJKpnL71Lb— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) December 4, 2020
वहीं 1556 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में अबतक 211698 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 194743 लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 13641 है।