COVID-19: 24 घंटे में मिले 1045 नए मरीज, 164341 पहुंची प्रदेश में संक्रमितों की संख्या


मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले और स्थिति की बात करे तो बीते 24 घंटे में 1045 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं और 14 मौतें हुईं हैं। अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 164341 हो चुकी है।


DeshGaon
सबकी बात Published On :
covid-19 mp update

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले और स्थिति की बात करे तो बीते 24 घंटे में 1045 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं और 14 मौतें हुईं हैं। अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 164341 हो चुकी है।

साथ ही अच्छी खबर यह भी है कि, बीते दिन गुरुवार को 31 हजार से ज्यादा जांचें होने के बाद भी संक्रमण दर में खासी गिरावट आई है। यह 3.3 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में 3515 एक्टिव केस होने के साथ रिकवरी रेट भी 90.87 प्रतिशत हो गया है।

वहीं दूसरी तरफ राजधानी भोपाल के कई क्षेत्रों से अब कम संक्रमित मरीज मिल रहे हैं इस बीच ही बीते दिन गुरुवार को कोरोना के 178 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

इसके साथ ही राजधानी में कुल संक्रमित मरीज 24328 हो गए हैं। राजधानी में कोरोना के 1809 सक्रिय मरीज हैं। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 20853 हो गई है।

शायर मंजर भोपाली हुए कोरोना संक्रमित

इसके साथ ही राजधानी के जाने-माने शायर मंजर भोपाली भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें ताजुल मस्ज़िद के नजदीक एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार में उनकी पत्नी और बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दोनों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है।