
मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड के 1383 मामले सामने आये हैं। नये मामलों में इंदौर अब भी सबसे ऊपर है, यहां 523 मरीज मिले हैं, दूसरे स्थान पर राजधानी भोपाल है जहां 302 मामले सामने आये हैं। वहीं, ग्वालियर में 48 और जबलपुर में 41 नये मामले सामने आये हैं।
वहीं आज 10 लोगों की मौत हुई है और 1576 लोग कोरोना नेगेटिव होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 30 नवम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/2kSC7r0bj6— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) November 30, 2020
संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, मध्य प्रदेश द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2,06,128 पार जा चुका है जिनमें से 1,88,097 ठीक हो चुके हैं और राज्य में कोरोना से अबतक3,260 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 14,771 सक्रिय मामले हैं।