प्रदेश के किसानों के लिए परेशान करने वाले हो सकते हैं मार्च के पहले तीन दिन


मौसम विभाग ने कई जिलों में आरेंज एलर्ट जारी किया है। मौसम का यह मिजाज़ कुछ दिनों पहले से ही बना हुआ है।


DeshGaon
हवा-पानी Published On :

बसंत का मौसम आ चुका है पत्ते पेड़ों से गिर रहे हैं लेकिन इस दौरान भी मप्र के कई हिस्सों में ओले और बारिश हो रही है। इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है। ईरान के पास हो रही इस मौसमी गतिविधि से मप्र में मौसम बदल गया है।

मौसम विभाग ने कई जिलों में आरेंज एलर्ट जारी किया है। मौसम का यह मिजाज़ कुछ दिनों पहले से ही बना हुआ है। प्रदेश के छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर आदि इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। वहीं पश्चिमी मप्र में खरगोन और आसपास के इलाकों में भी हाल यही रहा। इस दौरान किसानों का नुकसान काफी ज्यादा हुआ है। इस बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को प्रदेश के 22 जिलों में ओलावृष्टि और बारिश होने की संभावना है वहीं राजधानी भोपाल सहित कई दूसरे जिलों में तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की इस चेतावनी से किसान सबसे ज्यादा चिंतित हैं। पिछले दिनों हुई बारिश में गेहूं, चना और मक्का की फसलों को खासा नुकसान हुआ है।

मौसम विभाग ने अब एक से तीन मार्च तक प्रदेश के मौसम में बदलाव का अनुमान जताया है। दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार एक मार्च को उज्जैन, आगर-मालवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, शाजापुर, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, गुना, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड, निवाड़ी में ओले गिर सकते हैं। वहीं, खरगोन, खंडवा, देवास, भोपाल, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है।

और इस दिन इंदौर, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, सीहोर, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, उमरिया, जबलपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, बालाघाट, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। वहीं दो मार्च को  उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, रायसेन, सागर, विदिशा, गुना, श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज में ओले गिरने का अनुमान है। वहीं, खरगोन, खंडवा, राजगढ़, भोपाल, अशोक नगर, दमोह, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, उमरिया में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। इस दिन नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, इंदौर, देवास, सीहोर, हरदा, जबलपुर, कटनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर में मौसम साफ रहने का अनुमान है। और तीन मार्च टीकमगढ़, सागर, छतरपुर, निवाड़ी, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, उमरिया, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश के बाकी जिलों में मौसम साफ रह सकता है।







ताज़ा खबरें