भारतीय रेलवे में इन 70 पदों पर होंगी सीधी भर्तियां, 14 जनवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई

रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल पदों 70 पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 14 जनवरी 2021 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इन पदों के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी बल्कि इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर सीधी भर्ती की जाएगी।

indian-railways-rail-wheel-plant-posts

रेल व्हील प्लांट में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए 14 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन, बिना परीक्षा सीधे होगी भर्ती।
Indian Railways Apprentice Posts Recruitment 2020: भारतीय रेलवे ने रेल व्हील प्लांट में अप्रेंटिस के 70 पदों पर भर्तियों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।

रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल पदों 70 पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 14 जनवरी 2021 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सबसे बड़ी बात यह है कि इन पदों के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी बल्कि इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर सीधी भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः SBI SO Recruitment 2021: 489 पदों पर वैकेंसी, 11 जनवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई

पदों के नाम व संख्या – 

पद – संख्या
ग्रेजुएट इंजीनियर्स – 10
इंजीनियरिंग डिप्लोमा – 60

शैक्षणिक योग्यता –
मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन)।

आवेदन शुल्क –
इन पदों पर आवेदन के लिए कोई भी फीस नहीं देनी होगी।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: जैविक खेती कर बनाते है गुड़, 150 से 200 रुपये किलो में घर से ही हो जाती है बिक्री

ऐसे करें आवेदन –
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार नेशनल अप्रेंटिसशिप पोर्टल के जरिये आवेदन की आखिरी तारीख 14 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

भर्ती प्रक्रिया –
इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर सीधी भर्ती।

यह भी पढ़ेंः इंदौरः नए साल पर नहीं होंगे बड़े आय़ोजन, 50 फीसदी क्षमता से खुलेंगे कोचिंग संस्थान

First Published on: December 27, 2020 9:13 PM