COVID-19: संक्रमितों के घटते ग्राफ के बीच MP के पांच शहरों से हटा नाइट कर्फ्यू


कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिवराज सरकार ने इन सभी जिलों में 21 नवंबर से नाइट कर्फ्यू लागू किया था। इस दौरान सभी दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के निर्देश दिए गए थे।


DeshGaon
सबकी बात Published On :
night-curfew

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा जिलों में रात 10 से सुबह छह बजे तक लगाया गया नाइट कर्फ्यू हटा लिया है।

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिवराज सरकार ने इन सभी जिलों में 21 नवंबर से नाइट कर्फ्यू लागू किया था। इस दौरान सभी दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के निर्देश दिए गए थे।

इससे पहले दुकानों को रात आठ बजे बंद करने के निर्देश थे, जिसे बाद में बढ़ाकर रात 10 बजे तक कर दिया गया। अब इस प्रतिबंध को भी पूरी तरह हटा लिया गया है।

इन जिलों में कोरोना के मामलों में पिछले दिनों आई कमी को देखते हुए गुरुवार को गृह विभाग ने इस संबंध में 20 नवंबर को जारी निर्देश को निरस्त कर दिया।

night-curfew



Related