बिहार: नीतीश कुमार ने सातवीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, RJD ने किया बायकॉट


एनडीए विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद सोमवार 16 नवंबर 2020 को नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ दो उप मुख्यमंत्री भी बनाए गए हैं।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

पटना। एनडीए विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद सोमवार 16 नवंबर 2020 को नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ दो उप मुख्यमंत्री भी बनाए गए हैं।

नीतीश ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इस बीच महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह के बायकॉट की घोषणा की है।

बता दें कि मतगणना के वक्त आरजेडी ने चुनाव अधिकारियों और आयोग पर मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया था और करीब बीस सीटों में धांधली की बात कही थी।

बाद में तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर आयोग पर कई सवाल दागे थे और मतगणना के रिकॉर्ड  देखने की मांग रखी थी. जबकि चुनाव आयोग ने आरजेडी के तमाम आरोप और दावों को ख़ारिज करते हुए मतगणना को सही कहा था।



Related