इंदौर, भोपाल व जबलपुर में 21 मार्च से हर रविवार को लॉकडाउन, 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तय किया है कि भोपाल, इंदौर व जबलपुर में 21 मार्च से हर रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा। इसके अलावा यहां 31 मार्च तक स्कूल और कॉलेज बंद रखे जाएंगे।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
mp-lockdown

इंदौर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा निर्णय लिया है। अब इंदौर भोपाल और जबलपुर में हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा। हालांकि इससे पहलेे केवल 21 मार्च को लॉकडाउन रखने की बात कहीं गई थी लेकिन बाद में गृह विभाग ने निर्णय लिया कि अब इन शहरों में हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा। यह निर्णय आगामी आदेश तक जारी रहेगा। वहीं तीनों जिलों में गत 31 मार्च तक स्कूल कॉलेज बंद रखने का भी निर्णय लिया गया है।

 

शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे थे और वहां से लौटते ही उन्होंने सीधे मंत्रालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद सीएम ने घोषणी की कि आगामी आदेश तक प्रत्‍येक रविवार को लॉकडाउन रहेगा।

जबलपुर, इंदौर और भोपाल में लॉकडाउन शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक रहेगा। हालांकि, लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं तथा उद्योग चालू रहेंगे।

mp-covid-19-notification

बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1140 नए संक्रमित मिले हैं। सबसे खराब स्थिति इंदौर में है जहां अब तक 2087 संक्रमित मिल चुके हैं।

स्वास्थ विभाग के मुताबिक यह कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर है जो काफी मुश्किल साबित हो सकती है। ऐसे में इससे निपटने के लिए प्रशासन खासी सख्ती कर रहा है।

प्रदेश शासन पहले ही महाराष्ट्र से आने वाली बसों पर 20 से 31 मार्च तक रोक लगा चुका है। हालांकि इस दौरान दोनों राज्यों के बीच निजी यातायात के वाहन चल रहे हैं जो संक्रमण के वाहक हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच रोजाना करीब 4000 बसें चलती हैं। ऐसे में एक बड़ा वर्ग इससे प्रभावित हो सकता है।



Related






ताज़ा खबरें