J&K DDC चुनाव रिजल्ट: गुपकार अलायंस को 110 तो भाजपा को मिली 75 सीटों पर जीत


पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) के खाते में सबसे ज्यादा 110 सीटें गई हैं। वहीं इस चुनाव में 75 सीटें जीतकर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
jk-ddc-election-results
फोटो सौजन्यः इंडिया टीवी डिजिटल


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव का फाइनल रिजल्ट आने के बाद अब 280 में से 278 सीटों की स्थिति साफ हो गई है। यहां दो सीटों पर चुनाव स्थगित हो गया है।

पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) के खाते में सबसे ज्यादा 110 सीटें गई हैं। वहीं इस चुनाव में 75 सीटें जीतकर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

जम्मू-कश्मीर के इतिहास में यह पहली बार है, जब छह प्रमुख पार्टियों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा। वहीं, भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे।

आर्टिकल 370 हटने के बाद इन छह पार्टियों ने मिलकर गुपकार अलायंस बनाया जिसमें फारूक अब्दुल्ला की अध्यक्षता वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस, महबूबा मुफ्ती की पीडीपी के अलावा सज्जाद गनी लोन की पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट और माकपा की स्थानीय इकाई शामिल है।

किसे कितनी सीटें मिलीं –

पार्टी – सीटों पर जीत
भाजपा- 75
नेशनल कॉन्फ्रेंस- 67
निर्दलीय- 50
कांग्रेस- 26
JKAP- 12
JKPC- 03
CPI(M)- 05
JKNPP- 02
PDF- 02
BSP- 01



Related






ताज़ा खबरें