दो बैंकों के मर्जर के चक्कर में शिक्षकों को पड़े वेतन के लाले, चेक हो रहे बाउंस


बैंकों के आपस में मर्ज होने की सजा इन दिनों शासकीय विभाग के कर्मचारी भुगत रहे है। नए आईएफसी कोड शासन के सिस्टम में अपडेट नहीं हो पा रहे हैं, जिस कारण शासकीय स्कूल के सैकड़ों शिक्षकों को नवबंर माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
bank-merger

– महू तहसील के 240 शिक्षकों का नवबंर माह का वेतन अभी तक नहीं आया
– लोन ले चुके शिक्षकों के चेक होने लगे बाउंस, नया आईएफएससी कोड बना परेशानी
महू। बैंकों के आपस में मर्ज होने की सजा इन दिनों शासकीय विभाग के कर्मचारी भुगत रहे है। नए आईएफसी कोड शासन के सिस्टम में अपडेट नहीं हो पा रहे हैं, जिस कारण शासकीय स्कूल के सैकड़ों शिक्षकों को नवबंर माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है।

ऐसे कई शिक्षक है जिन्होंने बैंक से लोन ले रखा है, अब उनके चेक बाउंस हो रहे है। बैंक के आपस में मर्ज होने के बाद नया आईएफएससी कोड एक नई परेशानी का कारण बना हुआ है। ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का अब पंजाब नेशनल बैंक में मर्जर हो चुका है।

इस कारण ओबीसी बैंक के शासकीय शिक्षक ग्राहकों के लिए नया आईएफएससी कोड दिया गया है। इस बैंक में महू तहसील के 240 शिक्षकों का वेतन जमा होता है।

लेकिन, इन शिक्षकों का नवबंर माह का वेतन अभी तक जमा नहीं हो सका जबकि दिसंबर माह समाप्त होने को है। ऐसी स्थिति में ऐसे कई शिक्षक जिन्होंने किसी ना किसी प्रकार का बैंक से लोन ले रखा है और बदले में चेक दे रखा है। वेतन नहीं आने से उनका चेक बाउंस हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, बैंक द्वारा जो नया आईएफएससी कोड दिया गया है वह शासन के सिस्टम पर अपडेट नहीं हो रहा है। बताया जाता है कि विभाग के कोषालय के कम्प्यूटर में यह आईएफएससी कोड रजिस्टर्ड ही नहीं है।

इसी कारण यह समस्या हो रही है। ऐसी स्थिति में 240 शिक्षकों को आज तक वेतन नहीं मिल सका।

इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माधव सिंह बामनिया ने कहा कि

आईएफएससी कोड के कारण यह समस्या हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी दे दी गई है। कोषालय के कम्प्यूटर में नया कोड रजिस्टर्ड होते ही वेतन जमा हो जाएगा।



Related






ताज़ा खबरें