केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे पर तीसरा वीडियो, दस हजार करोड़ का है मामला, भाजपा की ईमानदारी पर बड़े सवाल


देवेंद्र तोमर के दो वीडियो वायरल हो चुके हैं इस तीसरे वीडियो में वह शख़्स सामने आया है जो दावा कर रहा कि पिछले दो वीडियो में देवेंद्र से बात करने वाला वही है।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भ्रष्टाचार के कई आरोप सत्ताधारी दल पर लग रहे हैं और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर के जो वीडियो सामने आए हैं उनसे तो हंगामा मचा हुआ है। अब इसी कड़ी में एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें एक आदमी कई तरह के खुलासे कर रहा है। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम जगमनदीप बताया है और उनका दावा है कि देवेंद्र तोमर उसी से बात कर रहा था।

जगमनदीप ने अपने इस वीडियो में खुलासा किया कि वह कनाडा में रहते हैं और देवेंद्र तोमर से उसकी दोस्ती कुछ साल पहले ही हुई है और तब से कई तरह के काम उन्होंने किए हैं। जगमनदीप का दावा है कि यह पूरा मामला सौ या पांच सौ करोड़ रुपए का नहीं बल्कि दस हजार करोड़ का है। जगमनदीप का दावा है कि देवेंद्र तोमर कनाडा में गांजे की खेती करने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने वहां करीब सौ एकड़ जमीन भी ली है। इसके अलावा यह भी कहा गया कि तोमर खाद बीज की कंपनी वालों से सौ करोड़ का कमीशन लेता था।

जगमनदीप ने चुनौती दी कि अगर कोई पत्रकार उनसे संपर्क करता है तो वह इस बारे में पूरे सुबूत के साथ सारी जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि खनन की कंपनी से पैसे का लेन देन हुआ है। जगमनदीप सिंह बताते हैं कि उनकी देवेंद्र प्रताप सिंह से 2018 में दोस्ती हुई थी। वह लॉकडाउन के समय मार्च 2020 को देवेंद्र प्रताप सिंह से मिलने इंडिया आया था।

जगमनदीप ने कहा कि कनाडा में उसकी ब्लूबैरी और गांजे की खेती है और देवेंद्र प्रताप सिंह को भी गांजा और भांग की खेती करना थी। उस समय देवेंद्र प्रताप सिंह ने गांजा की खेती करने की इच्छा जताई थी, लेकिन पैसा आने पर खेती में लगाने की बात कही थी। वीडियो में त्यागी नाम के शख्स का जिक्र होने पर कहा कि उनके पास उनके प्रूफ है। शख्स वीडियो बनाने वाले का नाम न बताने की बात करते हुए कहता है कि उनके दादा फ्रीडम फाइटर थे। लेकिन उनके पिता राजनीति में नहीं गए तो वे कनाडा आकर बस गए।

वीडियो में शख्स बताता है कि पैसों का लेनदेन गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के सहयोग से होता था। वह वीडियो में आरोप लगाता है कि सिरसा नकदी लेकर वायर के जरिए यह पैसा मंत्री के बेटे को दे देता था। वह आगे कहता है कि यह 500 करोड़ का मामला नहीं है। यह 10 हजार करोड़ का मामला है। वीडियो में शख्स देवेंद्र सिंह तोमर की पत्नी हर्षिनी का भी जिक्र कर उनके साथ उसकी चैट को दिखाता है। आगे कहता है कि उनके द्वारा 100 एकड़ जमीन बेनामी कंपनियों के नाम पर खरीदी गई है। वायरल वीडियो में एयरपोर्ट पर रुकी पार्सल के जिक्र के बारे में कहा है कि उसमें मेकअप और गांजा था।

उल्लेखनीय है कि  केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का वीडियो सामने आने के बाद से मध्य प्रदेश की सियासत में खलबली मच गई है। भाजपा नेताओं को इस मामले में जवाब देते नहीं बन रहा है। तोमर के बेटे ने सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बना ली है। इधर, कांग्रेस लगातार पूछ रही है कि इस मामले में ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की रेड क्यों नहीं होती।

इस वीडियो के सामने आने के बाद तोमर पर लगातार सियासी हमले हो रहे हैं। ग्वालियर चंबल इलाके में तो उनकी छवि पर भी इसका असर पड़ता दिखाई दे रहा है। एक चुनावी सभा के बाद जब पत्रकारों ने तोमर से इस बारे में बात करने की कोशिश की तो उन्होंने माइक को हाथ से हटा दिया और आगे चले गए। इसके बाद यह वीडियो भी खूब शेयर होता रहा है।

इसमें साफ नजर आ रहा है कि तोमर अपने बेटे के इस बेटे से खासे असहज हैं। इस पर कांग्रेस आक्रमक है और चुनावों में भ्रष्टाचार का मुद्दा यहां साफ नजर आ रहा है और कांग्रेस इसका लाभ उठाती दिख रही है। राहुल गांधी अपनी सभाओं में लगातार इस मामले पर बात कर रहे हैं और भाजपा पर तीखा जुबानी हमला कर रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इसे लेकर प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि तोमर ने बिना जांच  के ही वीडियो खारिज कर दिया। इस मामले में सभी चुप हैं न तो भाजपा नेता बात कर रहे हैं और न ही जांच ऐजेसिंया ही इस पर कुछ कह रहीं हैं।



Related