मप्र विधानसभा चुनाव 2023ः कांग्रेस से मिलता-जुलता है भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र, पुराने वादे दोहराए, अतिमहत्वाकांक्षी घोषणाओं से बरती दूरी


इस बार युवाओं पर ज्यादा बात नहीं, तेंदुपत्ता और गेहूं पर हुए वादों में कांग्रेस की झलक, पिछली बार की तरह स्कूलों में सेनेट्री पैड देने की घोषणा फिर से की गई।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव बस होने ही वाले हैं और इससे ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है। इस घोषणापत्र को हर बार की तरह संकल्प पत्र नाम दिया गया है। पार्टी ने इसमें किसानों, महिलाओं, युवाओं-बेरोजगारों के अलावा निम्न मध्यम वर्ग के तथा स्वास्थ्य और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए कई ऐलान किए हैं। इनमें से कई वादे कांग्रेस से वचन पत्र से मिलते जुलते हैं और कुछ वे वादे हैं जो भाजपा जनता से पहले ही कर चुकी है।

भाजपा ने आयुष्मान भारत योजना में पांच लाख रुपए से अधिक का खर्च होने पर शेष राशि प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने की वादा भी किया है। वहीं अटल मेडिसिटी बनाने की भी घोषणा है। स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली के चलते बदनामी झेलने वाली सरकार ने इस बार पांंच नए मेडिकल कॉलेज खोलने का भी वादा किया है। इनमें  मंडला, खरगोन, धार, बालाघाट और सीधी के बारे में फिलहाल घोषणा की गई है।

हालांकि पार्टी का कहना है कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाएंगे और अगले पांच साल में दो हजार सीटें जोड़ेंगे। इसके अलावा हर संभाग में IIT की तर्ज पर बनेगा मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बनाने की भी बात कही हई है।

किसानों के लिए वादा

  • भाजपा ने किसानों के लिए गेहूं का 2700 रु प्रति क्विंटल और धान के लिए 3100 रु प्रति क्विंटल देने का वादा किया है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में गेहूं की खरीदी 2600 प्रति क्विंटल का वादा किया है।

 

महिलाओं के लिए योजनाएं

  •  प्रदेश में लाड़ली बहनों को आर्थिक मदद के साथ मकान देने का भी वादा है।
  • ग्रामीण महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार देने की वादा है।
  • उज्ज्वला, लाड़ली बहनों को 450 रु. में गैस सिलेंडर देने का वादा है।
  • लाड़ली लक्ष्मियों को 2 लाख रु. देने।
  • बालिका सैनिक स्कूल खोलने का वादा है।
  • पिछले चुनावी घोषणापत्र की तरह सरकारी स्कूलों, कॉलेज में सैनिटरी पैड की उपलब्धता कराने का वादा है, पिछले संकल्प पत्र में इसकी मशीन लगाने की बात कही गई थी।

युवाओं के मामले में कमतर साबित हुई शिवराज सरकार ने इस बार यहां बहुत महत्वाकांक्षी घोषणाएं नहीं की हैं। पिछले बार पांच साल में पचास लाख रोजगार देने की बात कही गई थी जो कि बुरी तरह फेल हुई। ऐसे में अब यहां बहुत संतुलित वादे किए गए हैं। इनमें युवाओं को 10 हजार रुपए तक का स्टाईपेंड देने और परिवार में एक रोजगार या स्वरोजगार उपलब्ध कराने की बात कही है।

इसके अलावा लड़कों को KG से 12वीं तक मुफ्त शिक्षा और लड़कियों को KG से पोस्ट ग्रेजुएट स्तर तक मुफ्त शिक्षा देने तथा रियायती दर पर सरसों तेल और चीनी देने  जैसी बातें शामिल हैं। कांग्रेस की तरह यहां भी तेंदूपत्ता संग्राहकों को चार हजार रुपए प्रति मानक बोरा के हिसाब से लाभ देने की बात की गई है। कांग्रेस की तरह यहां भी सस्ती बिजली देने की बात कही गई है। भाजपा ने कहा है कि अटल गृह ज्योति योजना के तहत ₹ 100 में 100 यूनिट बिजली दी जाएगी।

इसके अलावा कुछ हैल्थ- इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के भी वादे हैं।  इनमें विंध्य, नर्मदा, अटल प्रगति, बुंदेलखंड, मालवा-निमाड़, मध्य भारत विकास पथ एक्सप्रेस-वे बनाने, ग्वालियर और जबलपुर में मेट्रो रेल चलाने, रीवा और सिंगरौली में एयरपोर्ट बनाने, एमपी में 13 सांस्कृतिक लोक बनाने, हर तहसील में एकलव्य विद्यालय खोलने, बुंदेलखंड, विंध्य और महाकौशल विकास बोर्ड शुरु करने जैसे वादे किए गए हैं।

इस मौके पर पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने कहा, ‘दूसरे राजनीतिक दल ‘वादा करो और भूल जाओ’ की नीति पर काम करते हैं, लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं है। पार्टी मॉनिटरिंग कर इसे लागू कराने का काम करती है।’  वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘संकल्प पत्र को अक्षरश: जमीन पर उतारने का काम किया जाएगा।’



Related