पीएम मोदी ने एमपी में शुरु की 50 हजार करोड़ की नई योजनाएं, विपक्ष के गठबंधन को बताया सनातन विरोधी


सीएम शिवराज ने जमकर की मोदी की तारीफ, बताया दुनिया का कल्याण करने वाले नेता, चंद्रयान का श्रेय भी मोदी को ही दिया है।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

बीते छह महीने में छठी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। राज्य में शिवराज सरकार पहले ही लगातार घोषणाओं की बारिश कर रही है और अब प्रधानमंत्री ने भी इसका जिम्मा ले लिया है। मोदी ने गुरुवार को सागर जिल के बीना में बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ के पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखी।

बीना के हड़कलखाती गांव में मोदी की सभा हुई जहां बड़ी भीड़ लाने के इंतज़ाम प्रशासन ने किए थे। यहां मोदी ने सनातन पर INDIA गठबंधन के नेताओं के द्वारा दिए जा रहे बयानों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन सनातन को समाप्त करना चाह रहा है। यहां मोदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी याद करते नजर आए उन्होंने कहा कि गांधी जी के आखिरी शब्द थे हे राम…। वे जीवन भर सनातन के पक्ष में रहे।

इसी सभा से पीएम मोदी ने प्रदेश के नर्मदापुरम, शाजापुर, मऊगंज, आगर-मालवा और मक्सी में बनने वाले  इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का वर्चुअली शिलान्यास किया। इनमें नर्मदापुरम के ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क-3 व 4 इंदौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क शामिल हैं। इन सभी की संयुक्त लागत करीब 1800 करोड़ रुपए है।

प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले सीएम शिवराज ने उनकी जमकर तारीफ की। सीएम ने जी 20 की सफल बैठक के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत का मान दुनियाभर में बढ़ाया है। सीएम ने चंद्रयान की सफल लैंडिंग के लिए भी पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधन  में में कई बातों का जिक्र किया। यहां जानिये पीएम मोदी के भाषण के खास अंश।

  • आप कल्पना कर सकते हैं कि 50 हजार करोड़ रुपए क्या होता है? हमारे देश के बहुत सारे राज्यों का पूरे साल का बजट भी इतना नहीं होता है, जितना आज एक ही कार्यक्रम के लिए भारत सरकार लगा रही है। ये दिखाता है कि मध्यप्रदेश के लिए हमारे संकल्प कितने बड़े हैं। ये सारे प्रोजेक्ट्स आने वाले समय में मध्यप्रदेश में हजारों युवाओं को रोजगार देंगे।
  • ये परियोजनाएं गरीब, मध्यम वर्गीय परिवार के सपनों को सच करने वाली हैं। मैं बीना रिफाइनरी के विस्तार और अनेक सुविधाओं के शिलान्यास के लिए मध्यप्रदेश के कोटि-कोटि जनों को बहुत बधाई देता हूं। साथियों, आजादी के इस अमृत काल में हर देश वासी अपने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प की सिद्धि के लिए ये जरूरी है कि भारत आत्मनिर्भर हो। हमें विदेशों से कम से कम चीजें मंगानी पड़ें।
  • आज भारत पेट्रोल – डीजल तो बाहर से मंगाता ही है, हमें पेट्रो – केमिकल प्रोडक्ट्स के लिए भी दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता है। आज बीना रिफाइनरीस में पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास हुआ है, वो भारत को ऐसी चीजों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगा। बहुत से लोगों को यह पता ही नहीं होता कि प्लास्टिक पाइप, बाल्टी-मग, कुर्सी – टेबल, पेंट, पैकिंग मटीरियल, मेडिकल उपकरण में पेट्रो केमिकल की बहुत बड़ी भूमिका होती है।
  • अब बीना में बनने वाला यह कॉम्प्लेक्स इस पूरे क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई पर ला देगा। यह मैं आपको गारंटी देने आया हूं। यहां नई इंडस्ट्री आएंगी। किसानों, छोटे उद्यमियों को मदद मिलेगी ही, सबसे बड़ी बात है मेरे नौजवानों को भी रोजगार के हजारों मौके मिलने वाले हैं। नए भारत में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का भी कायाकल्प हो रहा है। जैसे-जैस देश की जरूरत बढ़ रही है, जरूरतें बदल रही है। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को भी आधुनिक बनाना उतना ही जरूरी है। इसी सोच के साथ आज यहां इस कार्यक्रम में एमपी के दस नए इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया।



Related