राहुल गांधी को मोदी सरनेम को लेकर अब पटना की अदालत से मिला नोटिस


मोदी सरनेम के मामले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने की है शिकायत


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
Rahul gandhi threat letter

नई दिल्ली। मोदी सरनेम को लेकर अपनी लोकसभा की सदस्यता गंवा चुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक बार फिर कोर्ट का नोटिस मिला है।

इस बार उन्हें इसी मामले में बिहार के पटना की अदालत ने समन भेजा है। पटना कोर्ट ने राहुल गांधी को मानहानि के मामले में समन भेजा है 12 अप्रैल को इस मामले में राहुल गांधी की पेशी होनी है।

बता दें कि राहुल के खिलाफ पटना कोर्ट में यह शिकायत बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दर्ज कराई थी।

इस मामले में कोर्ट में सभी पक्षों ने अपने बयान दर्ज करवाए हैं और इसके बाद कोर्ट ने राहुल के लिए नोटिस भेजा है।  हालांकि कहा जा रहा है कि राहुल के वकील इस मामले में अगली तारीख मांग सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के पिछले गुरुवार को सूरत की कोर्ट ने मानहानि के मामले में दोषी ठहराया था।

अयोग्य घोषित किए जाने के राहुल गांधी को उनका 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी आवास खाली करने के लिए लोकसभा की हाउस कमेटी के ओर से नोटिस भी जारी किया गया था जिसके लिए उन्हें 22 अप्रैल तक का समय दिया गया है।



Related






ताज़ा खबरें