पीएम मोदी 1 अप्रैल को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, संयुक्त कमांडर सम्मेलन में भी लेंगे भाग


पीएम मोदी 1 अप्रैल को देश की ग्यारहवीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह नई ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली के बीच शुरू की जा रही है।


DeshGaon
भोपाल Published On :
pm modi vande bharat express 1 april bhopal

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी 1 अप्रैल को भोपाल के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी भोपाल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में भाग लेंगे और भोपाल और नई दिल्ली के बीच शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में भाग लेंगे।

इसके बाद अपराह्न लगभग 3:15 बजे भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में भोपाल और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

सैन्य कमांडरों का तीन दिवसीय सम्मेलन –

सैन्य कमांडरों का तीन दिवसीय सम्मेलन 30 मार्च से एक अप्रैल 2023 तक ”तैयार, पुनरुत्थान, प्रासंगिक” विषय पर आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में सशस्त्र बलों की तैयारी और ‘आत्मनिर्भरता’ प्राप्त करने की दिशा में रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी।

सम्मेलन में तीनों सशस्त्र बलों के कमांडर और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। सेना, नौसेना और वायु सेना के सैनिकों, नाविकों और वायु सैनिकों के साथ समावेशी और अनौपचारिक बातचीत भी आयोजित की जाएगी जो विचार-विमर्श में योगदान देंगे।

ग्यारहवीं वंदे भारत एक्सप्रेस की होगी शुरुआत –

पीएम मोदी 1 अप्रैल को देश की ग्यारहवीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह नई ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली के बीच शुरू की जा रही है। “वंदे भारत एक्सप्रेस” भारत की इंजन रहित पहली हाई स्पीड ट्रेन है।

यह ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “न्यू इंडिया” विजन को एक नई रफ्तार दे रही है। स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई यह ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है और यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करती है जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है।

पीएम मोदी ने लाल किले से साल 2023 तक 75 नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का ऐलान किया था। इस घोषणा के पश्चात केंद्र सरकार ने बड़ी तेजी से कार्य किया है। तभी इतने कम समय में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटरियों पर दौड़ पाई है।



Related






ताज़ा खबरें