राहत की ख़बरः इंदौर पहुंचा रेमडिसिवर इंजेक्शन, सभी जिलों में प्लेन और हेलिकॉप्टर से पहुंचा रही राज्य सरकार


गुरुवार सुबह दवा की खेप लेने एअरकार्गो के अधिकारी पहुंचे थे जहां कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, संभागायुक्त पवन शर्मा, एडीएम अजय देव शर्मा और एमजीएम कॉलेज के डीन संजय दीक्षित मौजूद रहे।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

इंदौर। कोरोना संक्रमण की डराने वाली ख़बरों के बीच एक राहत की ख़बर भी आ रही है। इलाज के लिए कारगर दवा मानी जा रही रेमडिसिवर इंजेक्शन इंदौर पहुंच चुका है। यहां से अब पूरे प्रदेश में इसकी सप्लाई की की जाएगी। जिसके लिए स्टेट प्लेन और हेलिकॉप्टर तैयार कर लिये गए हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ही कहा था। रेमडिसिवर इंजेक्शन की बड़ी खेप गुरुवार सुबह सड़क मार्ग से नागपुर से इंदौर पहुंची।

कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि इंदौर पहुंचे दो सौ बॉक्स में कुल 9600 रेमडिसिवर इंजेक्शन हैं जिनमें से 42 बॉक्स भोपाल, 7 बॉक्स रतलाम और 4 बॉक्स खंडवा पहुंचाए जाएंगे।

इन सभी को हेलिकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया जाएगा।  इसी तरह स्टेट प्लेन के द्वारा 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 बॉक्स रीवा, 39 बॉक्स जबलपुर और 14 बॉक्स सागर पहुंचाये जाएंगे‌। वहीं 57 रेमडिसिवर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर के लिए बचाकर रखे जाएंगे।

गुरुवार सुबह दवा की खेप लेने एअरकार्गो के अधिकारी पहुंचे थे जहां कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, संभागायुक्त पवन शर्मा, एडीएम अजय देव शर्मा और एमजीएम कॉलेज के डीन संजय दीक्षित मौजूद रहे।

अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर्स द्वारा रेमडिसिवर इंजेक्शन मरीजो को प्रिस्क्राइब किया जाता है और उसके बाद मध्यप्रदेश सरकार ने इंजेक्शन का अरेंजमेंट किया है। उन्होंने बताया कि पहली बार सरकार ने ऐसा प्रबंध किया है कि इंदौर से जल्दी इंजेक्शन उन जिलों में पहुंचे जहां जरूरत है जिसके चलते स्टेट हेलिकॉप्टर से भोपाल, रतलाम और खंडवा संभाग में पहुंचाये जा रहे हैं। इसी के साथ प्लेन ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर भेजे जा रहे ताकि 2 से 4 घण्टे में सब स्थानों पर इंजेक्शन पहुंच जाएं।

उन्होंने बताया कि वितरण के हिसाब से पूरे प्रदेश में 75 प्रतिशत इंजेक्शन मेडिकल कॉलेज को दिए जाएंगे और 25 प्रतिशत इंजेक्शन हेल्थ डिपार्टमेंट को वितरित किये जाएंगे जिसकी सहायता से जिला अस्पतालो में इंजेक्शन उपलब्ध हो सकेंगे।

इंदौर को 2750 इंजेक्शन मिले –

सड़क मार्ग के जरिये नागपुर से आई रेमडिसिवर इंजेक्शन की खेप में से इंदौर को 2750 इंजेक्शन मिले हैं जिनमें से 1500 मेडिकल कॉलेज और 1250 हेल्थ डिपार्टमेंट को उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं 1250 इंजेक्शन में से धार, बड़वानी और खरगोन जिलों में पहुंचाए जाएंगे।

यहां मौजूद मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर में मीडिया को बताया कि इंदौर से अलग अलग जिलों में रेमडिसिवर इंजेक्शन पहुंचाये जा रहे है और रेमडिसिवर के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री प्रयासरत हैं, वचनबद्ध होकर युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहे हैं और ये उसी का परिणाम है।

वहीं उन्होने कहा कि इंजेक्शन के वितरण में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। उन्होंने ये भी माना कि इंजेक्शन की मांग और पूर्ति में बढ़ते मरीजों के चलते अंतर आ रहा है इसमें फिलहाल थोड़ी दिक्कत आ रही है।

वहीं ऑक्सीजन की कमी को लेकर मंत्री सिलावट ने कहा कि ऑक्सीजन को लेकर उनकी सीएम से निरंतर चर्चा चल रही है उन्होंने इस संंबंध में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गेहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से अनुरोध किया है कि ऑक्सीजन की खपत के लिए ज्यादा ज्यादा ऑक्सीजन केंद्र सरकार से मिले।



Related